उत्तर प्रदेश

बिसौली मे एफएसडीए की टीम ने 400 लीटर सरसों का तेल कब्जे मे लेकर तेल फैक्टरी को किया सील, जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा तेल का नमूना।  

बिसौली मे एफएसडीए की टीम ने 400 लीटर सरसों का तेल कब्जे मे लेकर तेल फैक्टरी को किया सील, जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा तेल का नमूना।

जयकिशन सैनी (समर इंडिया)

बिसौली। एसडीएम ज्योति शर्मा, सहायक आयुक्त खाद्य चंद्रशेखर मिश्रा के नेतृत्व में एफएसडीए की टीम ने कई स्थानों पर छापा मारा। इस दौरान एक सरसों तेल फैक्टरी को सील किया गया। यहां 400 लीटर सरसों का तेल मिला है। तेल और रिफाइंड का नमूना भरकर जांच को भेजा गया है। त्योहारी सीजन में मिलावट का धंधा रोकने को इन दिनों एफएसडीए की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है। सोमवार को बिल्सी में मसाला फैक्टरी को सील किया गया था। मंगलवार को बिसौली में कार्रवाई की गई। छापे के दौरान जय भोले स्वीट्स के मोहल्ला गदरपुरा स्थित गोदाम से देशी घी, छेना मिठाई और मावा का नमूना लिया गया। रूपम स्वीट्स से पनीर, अत्यम स्वीट्स से मलाई के लड्डू का नमूना लिया गया। इस दौरान कई दुकानदार दुकानों को बंद करके भाग गए। टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी धनंजय शुक्ल, सतेंद्र तोमर, चंद्रविजय सिंह, शाहबुद्दीन, राजीव, देवकांत, भूपेंद्र सिंह, शंभू दयाल, एतीस कुमार, वेदप्रकाश आदि रहे।

सहायक आयुक्त खाद्य चंद्रशेखर मिश्रा ने बताया कि भरे गए नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। जांच रिपोर्ट आने के बाद संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 400 लीटर सरसों के तेल की प्रथम दृष्टया गुणवत्ता संदिग्ध पाई गई है। ऐसे में तेल फैक्टरी और तेल को सील कर दिया गया है। इसका भी नमूना जांच के लिए भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper