Bisauli news: बिसौली में एसडीएम ज्योति शर्मा के खिलाफ अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में जमकर की नारेबाजी-
बिसौली में एसडीएम ज्योति शर्मा के खिलाफ अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में जमकर की नारेबाजी-
बिसौली। एसडीएम ज्योति शर्मा के खिलाफ तहसील की बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है। आज शुक्रवार को वकीलों ने जमकर हंगामा किया और एसडीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए अधिवक्ताओं ने जमानत कार्यों को छोड़कर समस्त न्यायिक कार्यों के बहिष्कार की घोषणा की है।
आज शुक्रवार को बारह बजे पांच दर्जन से अधिवक्ता तहसील भवन पहुंच गए। एसडीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। एसडीएम पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और उनकी सम्पत्ति की जाँच की मांग की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनूप शर्मा ने कहा कि एसडीएम का अधिवक्ताओं के प्रति रवैया पूर्व से ही नकारात्मक रहा है। वे अधिवक्ताओं के अलावा वादकारियों से भी सम्मानजनक व्यवहार नहीं करतीं। यहां तक कि वे अपने चैम्बर में अधिवक्ताओं के प्रति अशोभनीय टिप्पणियां करती हैं। सभी अधिवक्ताओं ने एक स्वर में एसडीएम कोर्ट का बहिष्कार करने का निर्णय लिया। प्रस्ताव में जमानत कार्यों को बहिष्कार से पृथक रखने का निर्णय लिया गया है। बैठक में रविन्द्र पाल, दिनेश शर्मा, विपिन पाठक, नरेश पाराशरी, राजेश सक्सेना, नरेन्द्रपाल, दिनेश सक्सेना, वेदप्रकाश सक्सेना, अलताफ हुसैन, राजेश भारद्वाज, कमल सक्सेना, भेषजशरण, सुनील चौहान, राजीव सक्सेना, हृदेश शंखधार, राजीव राठौर, सचिन सक्सेना, कुलदीप यादव, राजीव दुबे, दिनेश यादव आदि अधिवक्ता प्रमुखता से मौजूद रहे।