बिनावर में बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर दंपती से की मारपीट व लूटपाट

बिनावर में बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर दंपती से की मारपीट व लूटपाट

पुलिस टीम ने बदमाशों की तलाश में जंगल में की काबिंग,नही मिले बदमाश

एसएसपी ने घटना स्थल का किया निरीक्षण,एसओजी व पुलिस की टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी

बिनावर। पत्नी को विदा कराके बाइक से घर लौट रहे दंपती को अपाचे सवार बदमाशों ने तमंचा के बल पर रोककर मारपीट और लूटपाट की।बदमाश बाइक की चाबी लेकर भाग निकले। युवक ने थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी। इसके बाद एसएसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। वहीं,पुलिस टीम ने क्षेत्र के जंगल में काबिंग की, लेकिन बदमाश नहीं मिले।

मूसाझाग थानाक्षेत्र के सहोरा गांव निवासी सर्जन सिंह शुक्रवार को अपनी पत्नी मीना को मायके से बुलाकर ला रहा था। मीना का मायका बरेली के थाना नवाबगंज इलाके के याकूबनगर गांव में है। सात महीने पहले उसकी शादी हुई है। जैसे ही दोनों बिनावर थानाक्षेत्र के गांव औरंगाबाद रोड पर मुड़े वैसे ही कुछ दूर चलने के बाद नीले रंग की अपाचे बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोक लिया।

तमंचा दिखाते हुए बाइक की निकाली चाबी:- सर्जन सिंह ने पुलिस को बताया है कि बाइक सवारों ने कहा कि बाइक की किश्त जमा नहीं कर रहे हो और बाइक सड़क पर चला रहे हो। इससे पहले कि सर्जन सिंह कुछ समझ पाता, दूसरे बाइक सवार ने उसकी पत्नी मीना के गले में पड़ा सोने का मंगलसूत्र समेत हाथों में पहने चांदी के हथफूल उतरवा लिए।विरोध करने पर मारपीट की। वारदात को अंजाम देकर बदमाश वहां से भाग निकले। बाइक की चाबी भी साथ ले गए। मामले की जानकारी पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। कुछ देर बाद एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह व सीओ सिटी रजनीश कुमार उपाध्याय भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित का बयान दर्ज किया। इसके बाद टीम ने क्षेत्र के जंगल में बदमाशों की तलाश की लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।

दहेज में मिली थी बाइक:-सर्जन सिंह का कहना है कि बाइक उसको दहेज में मिली है। किसी प्रकार का कोई फाइनेंस नहीं है। उसने बताया कि बदमाश बरेली से ही पीछे लग गए थे। एक बार देवचरा तो एक बार भमोरा कस्बा में भी उसने इन बदमाशों को देखा था, जबकि यहां पहुंचकर सुनसान इलाके में बदमाशों ने घटना को अंजाम दे डाला।एसएसपी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि एसओजी टीम के अलावा पुलिस टीमें बदमाशों की तलाश कर रही हैं।जल्द घटना का अनावरण किया जाएगा।

रिपोर्ट-जयकिशन सैनी (समर इंडिया)

Leave a Comment