Uttar Pradesh

राष्ट्र निर्माण में युवाओं का अहम योगदान: सांसद डॉ भोला सिंह

*राष्ट्र निर्माण में युवाओं का अहम योगदान: सांसद डॉ भोला सिंह*

 

समर इंडिया। कृष्णा जी ब्यूरो चीफ।

 

 

बुलंदशहर। नेहरू युवा केंद्र बुलंदशहर (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) के तत्वाधान में आज दिनांक 24 फरवरी 2023 दिन शुक्रवार को को स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेन्ट एण्ड टेक्नोलॉजी(एस.बी.एम.टी.) कॉलेज, बुलंदशहर, में जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम 2023 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि लोकसभा सांसद डॉ भोला सिंह,जिला युवा अधिकारी आकर्ष दीक्षित,जिला विकास अधिकारी सुभाष नेमा, महाविद्यालय के चैयरमैन प्रशांत गर्ग,श्रीमति छवि गर्ग,वैभव कालिज के चैयरमैन चमनलाल शर्मा,प्राचार्य एस.बी.एम.टी. कॉलेज डा. सौरभ शर्मा व कई अन्य गणमान्य मंचासीन महानुभावों द्वारा मॉ सरस्वती व युवा प्रेरणाश्रोत स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलन व पुष्पार्चन द्वारा किया गया।

सरकारी स्कूल में पेड़ों की नीलामी। 75000 लगी अंतिम बोली।। 

कार्यक्रम का आयोजन 4 सत्रों में किया गया व कार्यक्रम कि थीम “वसुधैव कुटुम्बकम्” रही। प्रथम सत्र में जी-20 अध्यक्षता, वाई-20 युवा सम्मेलन, उद्योग नवाचार कौशल, जल वायु परिवर्तन और आपदा जोखिम नियंत्रण, लोकतंत्र में युवा व सुशासन, स्वास्थ्य खेल – युवाओं का एजेंडा पर डॉ अरविंद कुमार,प्राचार्य आइ.पी कॉलेज बुलंदशहर द्वारा व्याख्यान दिया गया व युवाओं का प्रोत्साहन किया गया। द्वितीय सत्र में मिशन LIFE और अंतर्राष्ट्रीय मिलेट वर्ष के उद्देश्यों को प्राप्त करने हेतु आवश्यक व्यवहारिक बदलाव पर डॉ रेशु सिंह द्वारा व्याख्यान दिया गया

 

और साथ ही मिलेट के लाभों को बताया व इसके इस्तेमाल को बढ़ावा देने हेतु सुझाव दिया गया। तृतीय सत्र में युवा प्रतिभागियों संग निम्न 5 विषयों पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया – (1. भविष्य में कार्य का स्वरूप: उद्योग – 4.0, नवाचार एवं 21वीं सदी के कौशल। 2. जलवायु परिवर्तन तथा आपदा जोखिम नियंत्रण। 3. लोकतंत्र व सुशासन में युवाओं की भूमिका। 4. स्वास्थ्य – युवाओं का एक एजेंडा। 5. वैश्विक शांति एवं सामाजिक सौहार्द।) चतुर्थीय सत्र में अतिथि देवो भवः थीम पर जनपद कि अद्वितीय संस्कृति को दर्शाते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 

कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुत भाषण प्रतियोगिता की निर्णायक भूमिका में डा० रवि कुमार यादव,डा० एकता चौहान, संजीव कुमार रोहिला व डा० फलेश कुमार।भाषण प्रतियोगिता के परिणाम में प्रथम स्थान पर विवेक शर्मा, द्वितय स्थान पर भानु यादव, तृतीय स्थान पर गरिमा रैना साथ ही सांत्वना पुरूस्कार में कु० वसुंधरा, गुनगुन कौशिक व कीर्ति गर्ग को निर्णीत किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न युवा मण्डल सदस्यों,गंगा दूत,छात्र आदि प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।

 

कार्यक्रम के अंत में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी विशेष आकर्षक रहा जिसमें प्रतिभागियों द्वारा संगीतात्मक नृत्याभिनय अभिव्यक्ति का प्रस्तुतीकरण हृदयस्पर्शी बन पड़ा। समापन अवसर में मुख्य अतिथि डॉ भोला सिंह द्वारा युवाओं को संबोधित कर उक्त विषयों पर पुनः प्रकाश डालते हुए युवाओं से राष्ट्र निर्माण में योगदान देने कि अपील की गई साथ ही विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का आयोजन जिला युवा अधिकारी श्री आकर्ष दीक्षित जी की अध्यक्षता में प्राचार्य एस.बी.एम.टी. कॉलेज डा. सौरभ शर्मा जी के सम्पूर्ण सहयोग से किया गया तथा कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केंद्र बुलंदशहर के लेखा एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक श्री सुरेन्द्र कुमार, नमामि गंगे परियोजना के जिला परियोजना अधिकारी अमित पाठक,डा० पूनम पालीवॉल,जिला पंचयत सदस्य सोनू कुमार आदि ने परियोजना एवं अन्य विषयों पर युवाओं का उत्साहवर्धन किया।

AMAN KUMAR SIDDHU

Aman Kumar Siddhu (Editor in chief)Samar India Media Group From Uttar Pradesh. Can be Reached at samarindia22@gmail.com.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button