खेतो मे कटीले एवं ब्लेड बाले तार लगाए जाने पर तत्काल लगाए रोक :- डीएम
खेतो मे कटीले एवं ब्लेड बाले तार लगाए जाने पर तत्काल लगाए रोक :- डीएम
जयकिशन सैनी
बदायूँ। कटीले एवं ब्लेड वाले तार से खेत की फैंसिंग करने पर रोक लगा दी है। इसके बावजूद किसानों ने ऐसा किया तो कार्रवाई की जायेगी। इस संबंध में डीएम दीपा रंजन ने एसडीएम, बीडीओ, सीओ एवं सभी थाना प्रभारियों को आदेश जारी कर दिया है। डीएम ने कहा है कि अगर खेती की फैसिंग करनी है तो बाड़ा बनायें। फसलों के लिये मुसीबत बने गांवश से बचाव के लिये किसान खेत के चारों ओर कटीले एवं ब्लेड वाले तार लगाते आ रहे थे। ऐसा किसानों द्धारा करने पर गोवंश आये दिन घायल हो रहे थे। ऐसे में डीएम ने कटीले एवं ब्लेड वाले तार लगाने पर रोक लगायी है। डीएम ने कहा है कि गोवंश संरक्षण क्रूरता को दृष्टिगत खेतों पर लगाये गये ब्लेड/कटीले तारों को परिवर्तित कराते हुये पशुओं के अनुकूल लकड़ी एवं बल्ली का बाड़ा बनाये। कटीले एवं ब्लेड वाले तार लगाने से पशु घायल हो रहे हैं। डीएम ने सीवीओ समेत सभी अधिकारियों को कड़ाई से इस आदेश का पालन करने के निर्देश दिये हैं।