IMD Weather : 3 अप्रैल तक हो सकती है आंधी-तूफान वाली बारिश, यूपी में ऑरेंज अलर्ट जारी
IMD Weather: Thunderstorms may rain till April 3, Orange alert issued in UP

हाल ही में सोशल मीडिया पर मौसम विभाग से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बतादें कि दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाको में गुरुवार (30 मार्च) शाम तेज बारिश हुई, जिसकी वजह से तापमान में थोड़ी गिरावट आई है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 3 अप्रैल तक ऐसे ही बारिश के साथ तेज हवा चलने का अनुमान है.
वहीँ दूसरी ओर विभाग से अनुसार आज केरल, कर्नाटक, उत्तरी असम, त्रिपुरा, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में ओले के साथ हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा विभाग ने वेस्ट यूपी और पूर्वांचल में तेज बारिश की चेतावनी जारी की है.
बिजली के साथ बारिश का अनुमान
आपको बताते चले कि मौसम विभाग ने राजस्थान के कोटपूतली, अलवर, लक्ष्मणगढ़, राजगढ़, नदबई, भरतपुर में अगले 2 घंटे तक बारिश हो सकती है. इसके अलावा गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़) रोहतक, खरखौदा, भिवानी, चरखी दादरी, मटनहेल, झज्जर, फरुखनगर, कोसली, महेंद्रगढ़, सोहाना, रेवाड़ी, पलवल, नारनौल, बावल, नूंह में भी बारिश का अनुमान है. विभाग ने जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब में भी बिजली के साथ बारिश का अनुमान जताया है.
ये भी पढ़े –Kunwar Danish Ali
27 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
वहीँ दूसरी ओर मौसम विभाग ने आज 31 मार्च और कल 1 अप्रैल में तेज बारिश की वजह से यूपी के कुछ जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विभाग ने यूपी के चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर में बिजली और तेज हवा (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ बारिश होने की संभावना जताई है.
ये भी पढ़े
LIVE Bihar Board 10th Result : बिहार बोर्ड मैट्रिक का आज आएगा रिजल्ट
इसके अलावा विभाग ने महाराजगनी, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरडोल, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज , एटा, आगरा, फिरोजाबाद मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर. अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश, बूंदाबांदी होगी. जिसकी वजह से जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.
आपको बतादें कि यूपी के 27 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है. विभाग ने श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और आसपास के इलाकों में तेज बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना जताई है.