Uttar Pradesh

इमाम का नाम मुहम्मद है और लक़ब मेहदी- अम्मार हैदर

Imam's name is Muhammad and title Mehdi- Ammar Haidar

इमाम का नाम मुहम्मद है और लक़ब मेहदी- अम्मार हैदर

सैद नगली- क़स्बे के मुहल्ला सादात के पीर जी इमामबारगाह मे 12वे इमाम हज़रत मुहम्मद मेहदी आखरूज़ज़्मा की यौमे पैदाईश पर एक जशन का आयोजन हुआ |

 

देर रात आग़ाज़ गुलाम सय्यदेन रिज़वी ने हदीसे किसा की तिलावत से किया | नाते रसूल मुहम्मद अब्बास बाकरी ने पढ़ी | नाते नबी के बाद अली हैदर रिज़वी, मिसाल अब्बास, फुरकान हैदर, वली रिज़वी, सुहैल अब्बास, गुलाम हैदर रिज़वी, मुहम्मद शुजा, शबीह हैदर, रियाजुल हसन, हैदर अब्बास, वफ़ा हैदर, ऐजाज़ मुर्तज़ा, याक़ूत हैदर आदि शायरों ने इमाम मेहदी की शान में कलाम पढ़े | अम्मार हैदर रिज़वी ने तक़रीर में कहा कि बारहवे इमाम की विलादत 15 शाबान को सामरा मे जुमे के दिन सुबह के वक़्त हुई थी |

 

 

इमाम का नाम मुहम्मद है और मशहूर लक़ब मेहदी है | इमाम आज भी अल्लाह के हुक्म से जिंदा हैं | वो सारी दुनिया को देख रहे हैं मगर दुनिया वाले उनको नही देख सकते | जब दुनिया में पूरी तरह से ज़ुल्म अन्याय झूठ चोरी सारी बुराइयाँ फैल जायेंगी तब अल्लाह अपने हुक्म से इमाम मेहदी को दुनिया में भेज देगा | इमाम की हुकूमत होगी और फिर क़यामत आ जायेगी | अम्मार ने मुल्क व कोम की तरक़्क़ी के लिए दुआ कराकर जशन का समापन किया | इस मौके पर काफी तादाद में लोग मौजूद रहे |

AMAN KUMAR SIDDHU

Aman Kumar Siddhu (Editor in chief)Samar India Media Group From Uttar Pradesh. Can be Reached at samarindia22@gmail.com.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button