इमाम पर युवाओं को भड़काने का आरोप,इमाम ने दूसरे इमाम पर लगाया आरोप, सीएम योगी पर भी की आपत्तिजनक टिप्पणी,एफआईआर दर्ज
सीएम योगी पर भी की आपत्तिजनक टिप्पणी,एफआईआर दर्ज
इमाम पर युवाओं को भड़काने का आरोप,इमाम ने दूसरे इमाम पर लगाया आरोप, सीएम योगी पर भी की आपत्तिजनक टिप्पणी,एफआईआर दर्ज
बदायूं। फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के रहने वाले एक मस्जिद के इमाम पर युवकों को कत्लेआम के लिए भड़काने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने मामले का वीडियो वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की है।
रविवार को वायरल हुए वीडियो में इमाम हिंदू और भाजपा नेताओं पर हमला करने, लव जिहाद करने के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर युवकों को भड़का रहा है। वह मस्जिद में युवकों को बुलाकर दूसरे समुदाय का कत्लेआम करने के लिए भड़काता है। वीडियो में इमाम माफिया अतीक अहमद पर हो रही कार्रवाई को भी गलत बता रहा है। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने फैजगंज बेहटा के वार्ड पांच निवासी याकूब की तहरीर पर इमाम रफीक अहमद निवासी गांव शीरपुर ढकिया थाना बनियाठेर (संभल) के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। एसएचओ सिद्धांत शर्मा का कहना है कि आरोपी ने बताया कि उस पर आरोप लगाने वाला भी इमाम है। उन दोनों के बीच मनमुटाव हो गया था। पेशबंदी के चलते उस पर आरोप लगाया गया है। तहरीर के आधार पर आरोपी इमाम रफीक अहमद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।