Amroha news; हसनपुर में धड़ल्ले से चल रहा है अवैध खनन, राजस्व विभाग ने दो ट्रैक्टर ट्राली को पकड़कर पुलिस को सौंपा
जंगल में जेसीबी नुमा ट्रैक्टर से करीब चालीस ट्रालियों में भर कर दिन दहाड़े अवैध खनन का काम जोरों पर किया जा रहा है।

हसनपुर
amroha news : शासन को लाखों के राजस्व का चूना लगाकर जंगल में जेसीबी नुमा ट्रैक्टर से करीब चालीस ट्रालियों में भर कर दिन दहाड़े अवैध खनन का काम जोरों पर किया जा रहा है। जहां दबंगों द्वारा दिनदहाड़े बगैर अनुमति के अवैध खनन के कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। वहीं,जंगल से हसनपुर को ट्रैक्टर ट्राली में भरकर लाए जा रहे मिट्टी खनन को राजस्व विभाग ने पकड़ कर थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिय
read more — Kunwar Danish Ali
सोमवार को कोतवाली क्षेत्र के गांव चकोरी के जंगल में जेसीबी नुमा ट्रैक्टर द्वारा करीब चालीस ट्रैक्टर ट्राली में भरकर अवैध रूप से बगैर अनुमति के बड़े पैमाने पर अवैध खनन के कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। जहां दिनदहाड़े धड़ल्ले से करीब चालीस ट्रैक्टर ट्रॉली से चकोरी के जंगल से मिट्टी खनन भरकर हसनपुर अवैध प्लाटिंग में डाला जा रहा है। वहीं मीडिया की सुर्खियों में मामला आते ही राजस्व विभाग टीम हरकत में आ गई तथा खुलेआम रोड पर दौड़ रहे अवैध खनन से भरी दो ट्रैक्टर ट्राली को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।