तालाब में अवैध कालौनी चला बुल्डोजर पुलिस प्रशासन पहुंचते ही प्रधान पति फरार
तालाब में अवैध कालौनी, चला बुल्डोजर
-पुलिस-प्रशासन पहुंचते ही प्रधान पति फरार।
समर इंडिया।धर्मवीर निगम।
ऊंचागांव।संवाददाता।
बुलंदशहर।
योगी सरकार में अवैध अतिक्रमण की शिकायतों पर बुल्डोजर यानि पीला पंजा ऐसे ही फैंमस नही हुआ। भूमाफिया व दबंगों के अरमानो व हैकडी को ढीला करने में सरकार कोई कसर नही छोड रही। मगर फिर भी मामले निरंतर सामने आ ही जाते है। जनपद बुलंदशहर के थाना नरसैना में बुगरासी मार्ग पर कस्बा दौलतपुर में तालाब पर प्रधान पति व दबंग साथियों द्वारा मिलीभगत से कब्जा कर अवैध कालोनी का निर्माण करा रखा था। और करीब ही तालाब भी खुदवा दिया।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन कार्यकारिणी का किया विस्तार
जिसकी शिकायत कई माह से कई समाजसेवी डीएम साहब तक कर चुके। शिकायतों के बाद जांच बैठी तो बृहस्पतिवार को स्याना राजस्व टीम में नायब तहसीलदार बिजेन्द्र सिंह, लेखपाल मोहित चौधरी व सुरेश ने पुलिस के साथ पहुंचकर तालाब की पैमाइस कर कब्जामुक्त कराया। शिकायत में आरोपी प्रधानपति व साथी द्वारा कराये निर्माण को जेसीबी से गिरा दिया गया। इस दौरान मौजूद लोग तहसील प्रशासनिक टीम की वाह वाह करते नजर आये।