
कोतवाली आहार मंदिर में की गई मूर्ति स्थापना।।
शिव नरेश माहुर
आहार संवाददाता
बुलन्दशहर- आहार कोतवाली परिसर में बने मंदिर में आज दोपहर बड़ी धूमधाम से मूर्ति स्थापित की गई। कोतवाल निशांत सिंह ने पंडितों द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ हवन कुंड में आहुति देकर कार्यक्रम को संपन्न किया।
राहुल गाँधी के समर्थन में बोली ममता बनर्जी, पीएम मोदी को कही ये बात
उसके बाद कोतवाली परिसर में भंडारा करके प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान शफिनगर जितेन्द्र चौधरी, डा०, धर्मेन्द्र सिंह दरावर, एकांत गिरि मौहरसा, आसपास के गांवों के सभी भक्तगण व समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहे।