मै परी नही शेरनी हूं – शालिनी चंद्रा
गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट – अभिनेत्री शालिनी चंद्रा ने हमारे संवाददाता गिरजा शंकर अग्रवाल को बताया कि मैं जो मूवी कर रही हूं उसका नाम है “परी नहीं शेरनी भी हूं ” यह एक अवधि फिल्म है।
Bholaa Box Office : अजय देवगन की फिल्म भोला ने की धमाकेदार ओपनिंग, पहले दिन इतनी कमाई
गांव की कहानी आधारित है और एक मध्यमवर्गीय किसान की दशा को दर्शाया गया है।उन्होंने बताया कि फिल्म की कहानी में तीन बेटियां है, किस तरह उसको गांव वाले बेटा ना होने के कारण ताने देते हैं। और किस तरह वह किसान अपनी आर्थिक परिस्थितियों से जूझते हुए अपनी तीनों बेटियों को पड़ कर अच्छी शिक्षा देता है।और यही बेटियां बड़ी होकर ऑफिसर बनती है।तो समाज में एक संदेश जाता है कि बेटियों को भी उच्च शिक्षा पाने का पूरा अधिकार है।

मेरा इस मूवी में अहम किरदार है। मैं उन्हीं तीनों बेटियों की मां का रोल अदा कर रही हूं।फिल्म की कहानी–वीरेश सिंह,पटकथा एवम निर्देशन जे पी राजकमल, निर्माता–कमला परिवार, प्रोडक्सन–कमला प्रोडक्सन प्रा लि लखनऊ हैं।
फिल्म के प्रमुख कलाकार- हरजीत सिंह, शालिनी चन्द्रा,अमिताभ अवस्थी,सीमा बाजपेयी,सुरेश शर्मा,सागर बाबा,पण्डित राम सागर,अमित सिंह,अतुल तिवारी,वीर सिंह यादव,रामचरन राज,अजीत कुमार,शिव कुमार,सन्तोष यमराज,रघु देहाती,सुदामा यादव,नीरज कुमार,पुष्पा जी,सांची बरनवाल,तथा अहम भुमिका में,कुमारी समृद्धि सिंह,कुमारी आराद्ध्या श्रीवास्तव,एवं शुभम गौतम इत्यादि हैं। फिल्म का मुख्य कथा सार हैं। कि बाप,बेटी के भावानत्मक रिश्ते,बाप के लिये बेटी का त्याग,बाप का अपनी बेटियों के लिए किया गया संघर्स,नारी स्वाभिमान,नारी सशक्तिकरण,नारी शिक्षा,और दहेज,कन्या-भ्रूण हत्या जैसे ज्वलंत समाजिक मुद्दों को फिल्मी चित्रण के द्वारा दर्शाया जायेगा।फिल्म की शूटिंग,मोहनलाल गंज,गोसाईंगंज,खुजौली,लखनऊ,
हरदोई,एवं बाराबंकी में की जायेगी।