Hyundai Venue एडवांस सेफ्टी फीचर्स के साथ हुई लॉन्च
Hyundai Venue launched with advanced safety features
हाल ही में हर कंपनी अपनी अपनी कार लॉन्च कर रही है तो वहीँ दूसरी ओर आपको बतादें कि साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी Hyundai ने आज इंडियन मार्केट में अपने मशहूर कॉम्पैक्ट एसयूवी Hyundai Venue के नए अपडेटेड अवतार को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है. नई वेन्यु में कंपनी ने इंजन से लेकर इंटीरियर और फीचर्स इत्यादि में कई बड़े बदलाव किए हैं.
इतना ही नहीं इस एसयूवी में पहले से ज्यादा पावरफुल इंजन दिया गया है. आकर्षक लुक, दमदार इंजन और नए सेफ्टी फीचर्स से लैस इस SUV की शुरुआती कीमत 7.68 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप वेरिएंट के लिए 13.11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.हुंडई ने आज अपने कम्पलीट एसयूवी रेंज को अपडेट किया है, जिसमें वेन्यू, अल्कज़ार, और क्रेटा भी शामिल हैं.
आपको बतादें कि इन अपडेट्स में इंजन, नए सेफ्टी फीचर्स और कुछ कॉस्मेटिक बदलाव शामिल हैं. Hyundai Creta में कंपनी ने 6 एयरबैग, रियर डिस्क ब्रेक, इत्यादि को शामिल किया है, वहीं Alcazar में 6-एयरबैग को बतौर स्टैंडर्ड कर दिया गया है, यानी कि ये सभी वेरिंएट में उपलब्ध होगा. इसके अलावा क्रेटा में सीट एड्जेस्टमेंट, ISOFIX एंकर्स इत्यादि जैसे कुछ नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं.
अगर हम इसके इंजन की बात करें तो कंपनी ने इसमें क्रेटा का इंजन इस्तेमाल किया है, इसमें अब 4 सिलिंडर का 1.5 लीटर सीआरडीआई टर्बो डीजल इंजन शामिल किया है. ये इंजन 115 PS की पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये इंजन पहले से और भी ज्यादा पावरफुल हो गया है. ये इंजन 6-स्पीड मैनुटल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है
आपको ये भी बतादें कि कंपनी ने इस एयसूवी के मिड-लेवल S (ऑप्शनल) वेरिएंट में साइड एयरबैग को शामिल किया है, जो कि अब तक केवल टॉप एंड वेरिएंट SX(ऑप्शनल) में ही उपलब्ध था. इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ESC), व्हीकल स्टैबिलिटी कंट्रोल (VSC), हिल असिस्ट कंट्रोल (HAC) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे फीचर्स मिलते हैं.