टेक्नॉलजी

Hyundai ने लॉन्च किया Aura का Facelift मॉडल, जानिए फीचर्स के बारे में

Hyundai launched the facelift model of Aura, know about the features

मारुती को टक्कर देने के लिए Hyundai Motor लांच की Aura कार जो की दमदार फीचर्स और दमदार इंजन के साथ लॉन्च हुई है जी हाँ आपको बतादें कि इसके साथ ही सेडान को फीचर्स, पावरट्रेन और टेक्नोलॉजी में कई अपडेट हासिल हुए हैं। कंपनी ने 2019 में अपनी शुरुआत के बाद ऑरा को यह पहला बड़ा अपडेट मिला है।

Hyundai Aura Facelift का कैसा है लुक

आपको बतादें कि इसमें नया ब्लैक फ्रंट ग्रिल और नए डिजाइन वाले बम्पर पर नए LED DRLs मिलते हैं। अन्य हाइलाइट्स में 15-इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील, दरवाजे के हैंडल पर क्रोम फिनिश, रियर क्रोम गार्निश और एक रियर विंग स्पॉइलर हैं। सेडान के साइज में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पहले की तरह इसकी लंबाई 3,995 mm, चौड़ाई 1,680 mm और ऊंचाई 1,520 mm है। जबकि इसके व्हीलबेस की लंबाई 2,450 mm है।

कैसे है फीचर्स

आपको बतादें कि इस कार में कॉम्पैक्ट सेडान 30 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स से लैस है। इसके साथ ही इसमें कई फर्स्ट और बेस्ट-इन-सेगमेंट फीचर्स मिलते हैं। इस 5-सीटर सेडान में स्टैंडर्ड तौर पर 4 एयरबैग (ड्राइवर, यात्री और साइड एयरबैग) दिए गए हैं, इसके साथ ही इसमें 6 एयरबैग का ऑप्शन भी मिलता है। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो, एएमटी वैरिएंट में स्टैंडर्ड तौर पर और मैनुअल में ऑप्शन के तौर पर ईएससी, वीएसएम और एचएसी जैसे फीचर्स मिलते हैं।

कैसा है इस Hyundai Aura Facelift का इंजन

अगर हम इस कार के इंजन की बात करें तो इसके परफॉर्मेंस में कोई बदलाव नहीं हुआ है। Hyundai Aura 2023 में 1.2-लीटर 4-सिलेंडर कप्पा पेट्रोल इंजन मिलता है, जो आरडीई-अनुपालन और ई20 फ्यूल रेडी है। नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 6,000 rpm पर 83 PS का पावर और 4,000 rpm पर 113.8 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। जबकि सीएनजी पर यह इंजन 6,000 rpm पर 69 PS और 4,000 rpm पर 95.2 Nm का आउटपुट देता है।

कितनी है कीमत

अगर हम इसकी कीमत की बात करें तो कंपनी ने नई Hyundai Aura Facelift 2023 की एक्स-शोरूम कीमत 6,29,600 रुपये रखी है। कंपनी ने एलान किया है कि यह कार की इंट्रोडक्ट्री कीमत हैं। यानी भविष्य में इसकी कीमतों में इजाफा होगा। कंपनी ने Hyundai Aura 2023 की आधिकारिक बुकिंग पहले ही शुरू कर दी थी। नई Hyundai Aura फेसलिफ्ट को 11,000 रुपये की टोकन राशि का भुगतान कर बुक किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − 1 =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper