शराबबंदी का विरोध कर रही महिलाओं की टीम में शामिल होने पर पति ने महिला से की मारपीट
शराबबंदी का विरोध कर रही महिलाओं की टीम में शामिल होने पर पति ने महिला से की मारपीट,तोड़फोड़,पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर
हसनपुर
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में शराबबंदी का विरोध कर रही महिलाओं की टीम में शामिल होने पर महिला के पति ने उसके साथ जमकर मारपीट करते हुए घर में तोड़फोड़ की । वहीं पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले में कार्रवाई की तैयारी में जुटी हुई है।
बता दें कि हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव बड़ी सिकरौली मिलक निवासी भारी संख्या में शराबबंदी का विरोध कर रही महिला रविवार को कोतवाली पहुंच गईं। जहां अनीता पत्नी ओमप्रकाश निवासी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह गांव में अवैध कच्ची शराब की बिक्री को बंद कराने वाली महिलाओ की टीम में शामिल हो गई। जहां उसके पति द्वारा शराब पीकर शराबबंदी का विरोध करने पर उसके साथ जमकर मारपीट करते हुए घर में तोड़फोड़ आदि भी की गई है। जहां भारी संख्या में पहुंची महिलाओं ने कोतवाली पुलिस से गांव में शराबबंदी की मांग करते हुए शराब बनाने वाले माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
इस अवसर पर महिला शोभना,सरोज,सुमन,गुड्डो, कृष्णा,रामनंदी,अनीता आदि मौजूद रहीं। वहीं मामले में कोतवाली पुलिस का कहना है कि महिला की तहरीर के आधार पर मामले में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। कहा कि अवैध शराब का धंधा करने वाले किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा ओर लगातार अवैध शराब कारोबारियो पर कार्रवाई की जा रही है।