जिले मे भी बडे पैमाने पर बनाए गए सीएससी से सैकड़ों फर्जी आयुष्मान कार्ड,
जिले मे भी बडे पैमाने पर बनाए गए सीएससी से सैकड़ों फर्जी आयुष्मान कार्ड,
जयकिशन सैनी
बदायूं। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत फर्जी आयुष्मान गोल्डन कार्ड जारी किए जाने के मामले में अब तार बदायूं से जुड़ने लगे हैं। साइबर क्राइम सेल की पड़ताल में पता चला है कि बदायूं में भी कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) से बड़ी संख्या में फर्जी आयुष्मान कार्ड जारी किए गए हैं। पिछले महीनों में भोपाल में बदायूं की आईडी से जारी किए गए 150 से ज्यादा फर्जी आयुष्मान कार्ड का मामला सामने आने के बाद राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण व राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने जांच और कार्रवाई का आदेश दिया था। मामले में जांच साइबर क्राइम सेल कर रही है। जांच के दौरान सामने आया कि महिला अस्पताल में तैनात रहे प्रमोद कुमार संत नाम के कर्मचारी की आईडी से यह कार्ड जारी किए गए थे। प्रमोद के नाम से दो आईडी थीं। कार्ड जारी करने में आगरा का एक मोबाइल नंबर प्रयोग किया गया था। साइबर क्राइम सेल ने पिछले दिनों सीएमओ ऑफिस पहुंचकर पूछताछ भी की थी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने 28 संदिग्ध आईडी को ब्लॉक कर दिया था। अब जांच में सामने आया है कि बदायूं से भी कई आईडी से प्रदेश और देश के अलग-अलग हिस्सों में आयुष्मान कार्ड जारी किए गए हैं। फर्जी कार्ड जारी करने के लिए दो से पांच हजार रुपये तक की वसूली की बात भी सामने आ रही है। फर्जी कार्डों के जरिये एक साल में पांच लाख तक के मुफ्त इलाज में भी खेल हुआ है। जांच के दायरे में कुछ निजी अस्पताल भी आ गए हैं। जिले में अब तक करीब 200 फर्जी आयुष्मान कार्ड ट्रेस हो चुके हैं।