उत्तर प्रदेशआपराध

(इंसान बना हैबान) मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव अलीपुरा में कुत्ते के साथ हैवानियत, गला दबाने पर न मरा तो अंगोछे से घोंट दिया पालतू कुत्ते का गला

कुत्ते से पड़ोस का पुजारी पुत्र रामभरोसे चिढ़ता था। जब उसके दरवाजे पर कुत्ता पहुंच जाता था तो वह उसके साथ डंडा लेकर मारपीट करता था

(इंसान बना हैबान) मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव अलीपुरा में कुत्ते के साथ हैवानियत, गला दबाने पर न मरा तो अंगोछे से घोंट दिया पालतू कुत्ते का गला

आरोपी के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, आरोपी की तलाश जारी
जयकिशन सैनी (समर इंडिया)

बदायूँ। मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव अलीपुरा मे कुत्ते को निर्दयता से मारने का मामला सामने आया है। यहां मूसाझाग इलाके में एक व्यक्ति ने पड़ोसी के कुत्ते को अंगोछे से गला घोंटकर मार डाला। कुत्ता अक्सर उसके दरवाजे पर आ जाता था। इससे आरोपी उससे चिढ़ता था। कुत्ते के मालिक ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव अलीपुरा निवासी दुर्गपाल के मुताबिक उन्होंने एक कुत्ता पाला था। अब उसकी उम्र छह साल हो गई थी। अक्सर कुत्ता सुबह के समय मोहल्ले में घूमने चला जाता था, लेकिन उससे किसी को परेशानी नहीं थी। कुत्ता किसी को काटता भी नहीं था, लेकिन उसके कुत्ते से पड़ोस का पुजारी पुत्र रामभरोसे चिढ़ता था। जब उसके दरवाजे पर कुत्ता पहुंच जाता था तो वह उसके साथ डंडा लेकर मारपीट करता था।

रविवार को दुर्गपाल के पिता खेत पर गए थे। उसका कुत्ता भी उनके पीछे-पीछे चला गया। बाद में उसके पिता तो घर आ गए लेकिन कुत्ता आरोपी के घर के सामने रह गया। इसी दौरान आरोपी ने उसके कुत्ते को पकड़ लिया। वह कुत्ते को मढ़ी के पीछे ले गया। वहां पहले उसने गला दबाकर मारने की कोशिश की। जब गला दबाने से नहीं मरा तो उसने अंगोछे से उसका गला घोंट दिया और मौके से भाग गया। इसकी जानकारी पर दुर्गपाल और उसके परिवार वाले मौके पर पहुंच गए। उनकी सूचना पर थाना पुलिस आ गई। देर शाम पुलिस ने दुर्गपाल की तहरीर पर आरोपी पुजारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। परिवार के लोगों ने कुत्ते के शव को दफन कर दिया है। पुलिस आरोपी को तलाश कर रही है।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper