उत्तर प्रदेश

कस्बा बुगरासी में बाबा खाटू श्याम की शोभायात्रा का विशाल आयोजन

हारे का सहारा बाबा खाटू श्याम हमारा
श्याम प्रेमी चेयरमैन प्रत्याशी औमदत्त लोधी व पूर्व अमरपुर प्रधान और लगभग दो दर्जन से अधिक भक्तों ने बाबा खाटू श्याम जी का दीप प्रज्वलित कर विशाल शोभा यात्रा का शुभारंभ किया । बाबा खाटू श्याम की पूजा अर्चना कर छप्पन भोग खाटू श्याम बाबा को लगाये और विशाल शोभायात्रा का शुभारंभ किया जिसमें आसपास क्षेत्र के हजारों लोग बाबा खाटू श्याम के दर्शन करने के लिए उमड़ी भीड़।

bcdfcd0b 3b1f 425f 87d8 1800e09e2eb5

दर्जनों डोले, डीजे; बग्गी, बैंड बाजे के साथ लगभग 2 दर्जन श्याम प्रेमी कार्यकर्ताओं ने बाबा खाटू श्याम के विशाल दर्शन कराने के लिए विशाल डोले का आयोजन कियाहारे का सहारा बाबा खाटू श्याम हमारा माता चामुंडा मंदिर पर समापन किया गया । सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नरसेना पुलिस बुगरासी चौकी प्रभारी अमित कुमार दर्जनों से अधिक पुलिस बल के साथ शोभायात्रा में मौके पर रहे मौजूद ।

बुलंदशहर से समर इडिया के लिए कृष्णा कुमार की रिपोर्ट

AMAN KUMAR SIDDHU

Aman Kumar Siddhu Author at Samar India Media Group From Uttar Pradesh. Can be Reached at samarindia22@gmail.com.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper