सेवानिवृति पर उपनिरीक्षक का सम्मान समारोह
रिपोर्ट मोहम्मद इसतकार सैदनगली
सैद नंगली थाने में तैनात उपनिरीक्षक वीरेंद्र पाल की सेवानिवृत्त पर विदाई सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सैद नंगली थाना परिसर में हुए सम्मान समारोह में थाना प्रभारी रणवीर सिंह ने कहा कि उपनिरीक्षक वीरेंद्र पाल ने कर्तव्य के प्रति हमेशा गंभीरता दिखाई। थाना प्रभारी रणवीर सिंह ने उनके कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं, सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक वीरेंद्र पाल ने कहा कि वह 1982 में पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे। वहीं, कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र अधिकारी अभिषेक यादव ने भी उज्जवल भविष्य की कामना की इसके बाद फूल माला पहनाकर और प्रतीक चिह्न, शॉल ओढ़ाकर भावपूर्ण विदाई दी गई। इस दौरान सैद नगली थाने का समस्त पुलिस स्टाफ, मौजूद रहा स्टाफ के सभी पुलिसकर्मियों ने फूल माला पहनाकर विदाई की मुबारकबाद दी