Honda WR-V नए अंदाज़ और धांसू फीचर्स के साथ जल्द होगी लॉन्च
Honda WR-V will be launched soon with new style and cool features

इन दिनों हर कार कंपनी अपनी अपनी कारे लॉन्च कर रही है तो वहीँ दूसरी दूसरी ओर Honda WR-V के नए लुक और सेफ्टी फीचर्स की आहट सुन थर्राए महिंद्रा मारुती, बेहद कम कीमत में जल्द आ रही है गर्दा उड़ाने Honda WRV को ASEAN NCAP ने एक क्रैश टेस्ट के बाद फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है।
कैसी है ये कार
इतना ही नहीं इस एसयूवी को कुल 42.79 पॉइंट मिले हैं। अगर आप भरोसेमंद एसयूवी खरीदना चाहते हैं तो यह बेस्ट ऑप्शन में से एक हो सकती है। डब्ल्यूआर-वी एसयूवी सेफ्टी रेटिंग एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में इस SUV को कुल 27.41 अंक मिले हैं। चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में होंडा डब्ल्यूआर-वी एसयूवी को डायनैमिक टेस्ट में 24 पॉइंट, व्हीकल बेस्ड टेस्ट में 8 पॉइंट, चाइल्ड सीट इंस्टालेशन में 10.06 पॉइंट और चाइल्ड डिटेक्शन में 0.73 पॉइंट मिले हैं।
कैसा है इंजन
वहीँ दूसरी ओर डब्ल्यूआर-वी एसयूवी इंजन पॉवर भारत में इस वक्त मौजूद होंडा WR-V SUV में इसके सिटी मॉडल की तरह ही 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन कंपनी ने दिया है। यह सीवीटी गियरबॉक्स के साथ 121bhp की पावर और 145Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है।
कैसे है Honda WR-V SUV के फीचर्स
अगर हम इसके फीचर्स की बात करे तो इस एसयूवी के फीचर्स की बात करें तो 16-इंच अलॉय व्हील्स, ऑल -ब्लैक थीम वाला केबिन और डुअल-टोन पेंट स्कीम इसमें दिए गए हैं। गुलर रैप अराउंड हेडलैम्प्स, बंपर के साथ एलईडी टेल-लैंप जैसे फीचर्स भी इस एसयूवी में है। इस एसयूवी में 1- ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, 2- पेडेस्ट्रियन AED, 3- लेन डिपार्चर वार्निंग, 4- AEB इंटर-अर्बन, 5- फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग और 6- लेन कीप असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स हैं।