80 के माइलेज के साथ जल्द होगी 110cc Bike Honda लॉन्च
Honda will launch 110cc bike with 80k mileage soon
जहाँ एक तरफ हर गाड़ी कंपनी अपनी अपनी गाड़ियां लॉन्च कर रही है तो वहीँ दूसरी ओर Honda भी पीछे नहीं है हाल ही में आपको बतादें कि Activa इलेक्ट्रिक स्कूटर ना होने के बावजूद भी सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है, इसके कई सारे कारण है। लेकिन अब Honda अब सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक Splendor plus को टक्कर देने वाली बाइक को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
आपको बताते चले कि बीते महीने दिसंबर 2022 के आकड़ों के मुताबिक हीरो splendor plus की लगभग 2.25 लाख की यूनिट्स की सेल्स हुयी। इसी लिस्ट में Honda की Shine दूसरे स्थान पर आती हैं, बीते महीने इस बाइक की लगभग 87 हजार यूनिट्स की बिक्री हुयी।
कैसी है डिजाइन
जानकारी के मुताबिक हौंडा की आने वाली यह बाइक कम बजट वाली होगी। जिसके कारण डिजाइन के मामले में Hero की Splendor और HF Deluxe की तरह दिखेगी। हालाँकि Honda ने इसके लिए पेटेंट भी करवाया है। लेकिन डिजाइन से जुड़ी कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है।
कैसा है इंजन
आपको बताते चले कि इस बाइक को HMSI द्वारा 110CC वाले इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा। यही इंजन CD 110 मे भी देखने को मिलता है।गाड़ी की माईलेज 80 किलोमीटर प्रति लीटर तक का हो सकता हैं। Honda सेल्स के आकड़ों को बढ़ाने के लिए इसकी कीमत को कम करेगी। कीमत कम होने के कारण पावरट्रेन हाई लेवल का नहीं होगा।
वहीँ दूसरी और इसकी कीमत की बात करें Honda का मकसद सेल्स को बढ़ा कर टॉप पर आना चाहती हैं। इसके लिए अपने कदम जमाने के लिए Honda एंट्री लेवल पर इस बाइक को लॉन्च करने वाले है। Splendor plus जैसी दमदार बाइक से टक्कर लेने के लिए इसकी कीमत को Splendor plus की कीमत के बराबर या इससे भी कम होने वाली है