टेक्नॉलजी

Honda ने लांच की दमदार फीचर्स के साथ CB350, जानिए अन्य फीचर्स के बारे में

Honda launches CB350 with powerful features, know about other features

अब हाल ही दमदार फीचर्स के साथ Honda ने लांच की नई एडवेंचर्स बाइक CB350, एडवांस फीचर्स के साथ 1 साल की स्टैण्डर्ड वारंटी, Better Than Classic 350. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने देश में अपनी ऑन बोर्ड डायग्नोस्टिक यानि OBD2B कंप्लेंट 2023 H’ness CB350 और CB350RS बाइक को लॉन्च कर दिया है.

Honda ने लांच की एडवेंचर्स बाइक्स

इतना ही नहीं आपको बतादें कि भारत टू व्हीलर का सबसे बड़ा मार्केट है। यहां विश्व की सभी कंपनियां अपनी बेहतरीन टू व्हीलर्स को बेचती हैं। इनमें से होंडा भी एक है। होंडा की कई बाइक्स भारत में बेची जाती हैं। इसमें हौंडा सीबी 350 भी शामिल है। इसके दो मॉडल को भारत में बेचा जाता है, जिनका नाम Honda CB350RS और Honda CB350 है। इन दोनों बाइक को नए फीचर्स अपग्रेड के साथ लॉन्च किया गया है।

दिए गए है एडवांस फीचर्स

वहीँ दूसरी ओर इस नई हौंडा सीबी 350 आर एस में इमरजेंसी स्टॉप सिगनल जैसे फीचर्स को जोड़ा गया है। इसके अलावा इसमें स्मार्टफोन वॉइस कंट्रोल सिस्टम और डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसमें टॉर्क कंट्रोलर और ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

इंजन कैसा दे रखा है

आपको बतादें कि नई लांच हुई होंडा सीबी 350 में स्प्लिट सीट का ऑप्शन मिलने वाला है। इन दोनों बाइक्स में 350cc का एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 20 बीएचपी का पावर और 3000 rpm पर 30 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड गियर बॉक्स दिए गए हैं, जिसके साथ स्लीप एंड एसिस्ट क्लच का ऑप्शन मिलता है।

दी जा रही है 1 साल की वारंटी

आपको बताते चले कि होंडा अपनी दोनों बाइक्स में कई कस्टम ऑप्शंस देने वाली है। इसके अलावा इसमें आपको Cafe Racer और SUV किट भी दिया जाएगा। इन सभी एसेसरीज पर कंपनी 1 साल की स्टैंडर्ड वारंटी देगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − four =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper