टेक्नॉलजी

Honda कंपनी जल्द करेगी नई लक्सरी SUV को लांच

Honda company will soon launch a new luxury SUV

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बतादें कि Honda की नई लक्सरी SUV जल्द होंगी लॉन्च,एंबियंट लाइटिंग फीचर्स और तगड़े डिज़ाइन से Creta और Seltos का खेल खत्म होंडा भी मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में हाथ आजमाने जा रही है.

मिली जानकरी के अनुसार कंपनी जल्द ही भारत में अपनी नई एसयूवी लॉन्च करने जा रही है. सोमवार को कंपनी ने इस अपकमिंग एसयूवी का डिजाइन स्केच जारी किया है. भारत के मिड साइज एसयूवी (Mid Size SUV) सेगमेंट में फिलहाल हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) की बादशाहत कायम है. यह लंबे समय से सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग कार बनी हुई है.

बताते चले कि मारुति सुजुकी और टोयोटा कुछ महीने पहले इस सेगमेंट में एंट्री कर चुकी हैं, लेकिन वह क्रेटा को कोई खास नुकसान नहीं पहुंचा पाईं. ऐसे में अब होंडा भी हाथ आजमाने जा रही है. कंपनी जल्द ही भारत में अपनी मिड-साइज एसयूवी लॉन्च करने जा रही है. सोमवार को कंपनी ने इस अपकमिंग एसयूवी का डिजाइन स्केच जारी किया है.

डिजाइन और फीचर्स कैसे है

इतना ही नहीं एक टीज़र स्केच में होंडा एसयूवी को सामने से और साइड से दिखाया गया है. यह डिजाइन के मामले मे काफी बोल्ड नजर आ रही है. इसमें चौड़ा फ्रंट ग्रिल और एलईडी डीआरएल देखी जा सकती हैं. बम्पर के नीचे फॉग लाइट्स भी हैं. हेड लाइट और टेल लाइट भी LED सेटअप वाली होंगी. इसके अलावा इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील्स और हाई ग्राउंड क्लीयरेंस दिए जाएंगे.

हाइब्रिड इंजन के साथ किया जाएगा लांच

होंडा SUV को पेट्रोल इंजनों के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है. इसमें 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर हाइब्रिड इंजन देखने को मिल सकता है. पहले वाला इंजन 5वें जनरेशन की होंडा सिटी से लिया गया है. बाद वाले को सिटी हाइब्रिड से लिया गया है. ट्रांसमिशन विकल्प भी समान होने जा रहे हैं.

कब तक होगी Honda SUV की लॉन्चिंग

हाल ही में होंडा के भारतीय पोर्टफोलियो में फिलहाल होंडा सिटी, होंडा सिटी हाइब्रिड, डब्ल्यूआर-वी, जैज और अमेज जैसी कारें शामिल हैं. कंपनी ने सिविक प्रीमियम सेडान और सीआर-वी प्रीमियम एसयूवी को खराब प्रतिक्रिया के चलते बंद कर दिया था. अब अप्रैल से लागू होने वाले RDE (रियलटाइम ड्राइविंग एमिशन) नॉर्म्स के चलते कंपनी कुछ डीजल मॉडल्स को बंद कर सकती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine + fifteen =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper