हर गाड़ी कंपनी अपनी अपनी स्कूटी को लॉन्च कर रही है तो वहीँ दूसरी ओर आपको बतादें कि Honda ने अपने Activa के अगले Version 7G को launch कर दिया हैं. इस क्रम में Honda के द्वारा Electric Scotty के चर्चाओं पर भी लगाम लग गया हैं. कई लोग 7G संस्करण को लेकर भ्रामक हैडलाइन दे रहे थे.
कैसी है Honda Activa 7G
आपको बतादें कि यह गाड़ी भी पेट्रोल इंजन पर आधारित हैं और साथ ही साथ इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और अन्य कुछ फीचर दिए गये हैं. गाड़ी में माइलेज को लेकर और सुधार किया गया है. आने वाले गाड़ी की माइलेज लगभग 60 किलोमीटर प्रति लीटर तक जा सकती है वहीं इसका इंजन 110cc का होगा. शोरूम क़ीमत इसकी 84 हज़ार से शुरू हैं.
आपको बतादें कि इस पर ऑफर की बात करें तो SBI, Federal समेत कुछ और अन्य बैंकों के कार्ड पर 5% कैशबैक उपलब्ध कराया जा रहा है वही गाड़ी की शोरूम कीमत 77 हज़ार कर दी गई है. लोगों को और सहूलियत प्रदान करने के लिए 100% ऑन रोड फाइनेंस किया जा रहा है.
इतना ही नहीं साथ ही साथ कुछ शोरूम पर कुछ एक्सेसरीज भी कम कीमत पर ऑफर किए जा रहे हैं. गाड़ी में पुराना स्टॉक का अगर आप फ़ायदा उठाएँगे तो कुल 10 हज़ार से ज़्यादा का फ़ायदा आप उठा सकेंगे जिसमे पुराने गाड़ी के और नये गाड़ी के मूल क़ीमत का फ़र्क़ ही 8 हज़ार हैं.