उत्तर प्रदेश

खाकी के पहरे में एक साथ होगा होलिका दहन व शब-ए-बरात, सुरक्षा के होंगे कड़े इंतजाम – संवेदनशील इलाकों में पुलिस बरतेगी विशेष सावधानी,

संवेदनशील इलाकों में पुलिस बरतेगी विशेष सावधानी,

खाकी के पहरे में एक साथ होगा होलिका दहन व शब-ए-बरात, सुरक्षा के होंगे कड़े इंतजाम – संवेदनशील इलाकों में पुलिस बरतेगी विशेष सावधानी,

बदायूँ/बरेली। होलिका दहन, शोभायात्रा और मेले के 3062 कार्यक्रम होने हैं। इसमें 18 सीओ, 51 थाना प्रभारी, 44 इंस्पेक्टर, 573 एसआई लगाए जाएंगे। इनके अलावा एक हजार से ज्यादा कांस्टेबल व पीएसी के जवान तैनात रहेंगे। संवेदनशील इलाकों में पुलिस विशेष सावधानी बरतेगी।

होलिका दहन और शब-ए-बरात साथ होने से पुलिस व प्रशासन के अधिकारी ज्यादा तैयारी कर रहे हैं। त्योहार के दौरान छेड़छाड़, मारपीट, हत्या और सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने जैसी घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस व गोपनीय अमले की तैनाती बढ़ाई जा रही है।

जोन भर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम:‌- होली और शब-ए-बरात की वजह से जोन के बरेली, पीलीभीत, बदायूं, शाहजहांपुर, रामपुर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद व बिजनौर में होने वाले 15901 कार्यक्रमों में पीएसी समेत 48 सीओ, 169 एसएचओ, 117 इंस्पेक्टर, 1400 एसआई और बड़ी संख्या में हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल व होमगार्ड के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। एडीजी पीसी मीना ने होली पर सुरक्षा बंदोबस्त के लिहाज से 25 फरवरी को जोन स्तरीय बैठक बुलाई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 + seven =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper