उत्तर प्रदेश
मैथिल ब्राह्मण परिवार की ओर से होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन,
मैथिल ब्राह्मण परिवार की ओर से होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन,
बदायूँ। मैथिल ब्राह्मण परिवार की ओर से आज रविवार को होली मिलन समारोह का आयोजन जिले के मोहल्ला शिवपुरम में बने मैथिल ब्राह्मण छात्रावास पर आयोजन किया गया। इस समारोह में जिले के समस्त क्षेत्र के अतिथियों का आना हुआ। समाज के उत्थान के लिए सभी ने अपने अपने विचारों को रखा।मुख्य अतिथि के रूप में सुभाष मैथिल, मुंशी लाल शर्मा, पवन शर्मा, तथा बरेली से ओ.पी शर्मा उपस्थित रहे, सभी अतिथियों का पटका, पगड़ी और माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन अचल शर्मा, प्रमोद शर्मा, अनूप शर्मा, सुबोध शर्मा, सुधांशू शर्मा तथा पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा द्वारा किया गया। आयोजक कमेटी ने सभी का आभार व्यक्त किया।