बार एसोसिएशन हसनपुर द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह
समर इंडिया
बार एसोसिएशन हसनपुर द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में क्षेत्रीय विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी ने होली का त्यौहार आपसी सौहार्द और शांतिपूर्वक मनाने की अपील की । होली की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने अधिवक्ताओं से आवाहन किया कि वह अपने अपने क्षेत्र में होली पर होने वाली छोटी मोटी घटनाओं को अपने स्तर से निपटाने का प्रयास करें ।
विधायक ने अधिवक्ता गण की समस्याओं का निराकरण करने में अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की । इस अवसर पर होली की शुभ शुभकामनाएं देते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता और शायर मुजाहिद चौधरी ने कहा, दुनिया के सब दर्द मिटाना चाहूंगा । *मैं तो सबको रंग लगाना चाहूंगा । डूब के खुशबू और रंगों की मस्ती में । प्यार के रंग में सब को डुबाना चाहूंगा ।। तुम भी मुझको पाठ पढ़ाना वेदों के । मैं तुमको कुरआन पढ़ाना चाहूंगा ।। धर्म सभी सच्चे हैं,सच बतलाते हैं । मैं तो मुजाहिद प्यार सिखाना चाहूंगा ।।*
होली मिलन समारोह को अध्यक्ष मेघराज सिंह, महासचिव राजीव शर्मा, पूर्व ब्लाक प्रमुख महावीर सिंह चौहान, महीपाल सिंह, चंद्रसेन अग्रवाल, सुनील भटनागर, श्यौराज सिंह राणा,वीर सिंह प्रजापति, विनोद सक्सेना, राजेंद्र सिंह,पीयूष शर्मा, शेर सिंह भड़ाना, वीर सिंह त्यागी, संजय कुमार, महेश चंद शर्मा, प्रदीप राणा, महावीर सिंह, फतेह सिंह, ओमपाल सिंह, मो. इमरान आफताब आलम, मंगलसैन शर्मा, ब्रजकिशोर, संजीव कुमार, ब्रजकिशोर, सतपाल रमेश चंद आदि अधिवक्ताओं ने भी संबोधित किया और एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं । इस अवसर पर कलाकारों द्वारा रंगारंग धार्मिक व सांस्कृतिक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । अधिवक्ताओं के साथ क्षेत्रीय विधायक ने फूलों और गुलाल से होली खेली । कार्यक्रम के अंत में मेघराज सिंह ने सबका आभार व्यक्त किया ।