उत्कृष्ट कार्य के लिए यूपी महोत्सव में कोंच के पारस किये गए सम्मानित
उत्कृष्ट कार्य के लिए यूपी महोत्सव में कोंच के पारस किये गए सम्मानित
- उत्कृष्ट कार्य के लिए यूपी महोत्सव में कोंच के पारस किये गए सम्मानित,बिना संसाधनों के कोविड में पारस ने शुरू किया था फ़िल्म फेस्टिवल
कोंच (जालौन) से फिल्म रिपोर्टर गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट –
कोविड जैसे विपरीत हालातों के साथ साथ संसाधनों के आभाव आदि समस्याओं के बावजूद कोंच इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल के माध्यम से कोंच को एक नई पहचान एवं प्रतिभाओं को मुकम्मल मंच प्रदान करने के लिए पारस के कार्य की सराहना की गई है। राजधानी लखनऊ में चल रहे यूपी महोत्सव में कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए पारस को सम्मानित किया गया है। राजधानी के अलीगंज के पोस्टल ग्राउंड में चल रहे यूपी महोत्सव में प्रगति विचारधारा फाउंडेशन के द्वारा अलग-अलग क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 5 विभूतियों को समूचे यूपी से चयनित कर सम्मानित किया गया है।
कोंच के पारसमणि अग्रवाल को कला और सांस्कृतिक क्षेत्र में प्रगति विशिष्ठ सम्मान से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही जिया अहमद खान (फ़िल्म एवं टीवी अभिनेता),मनमोहन दास (उधोग एवं श्रमिक क्षेत्र), श्री मती कस्तूरी सिंह (आर जे औऱ रेडियो प्रोग्रामर -रेडियो के जी एम यू,लखनऊ), श्रीमती अंजू वार्ष्णेय (पर्यावरण सरंक्षण) को भी यूपी महोत्सव में सम्मानित किया गया। पांचों विभूतियों को यह सम्मान सीमा गुप्ता अनुभाग अधिकारी उत्तर प्रदेश शासन एवं यूपी महोत्सव सांस्कृतिक सचिव, नेहा नीरज खरे अध्यक्ष प्रगति विचारधारा फाउंडेशन, सचिव रेखा झा आदि मंचासीन महिला शक्ति ने किया।
विदित हो कि पारस ने जब कोविड पीक पर था उसी समय कोंच जैसे छोटे से कस्बे से संसाधनों आदि अभावों के बावजूद कोंच इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल की नींव रखी थी जिसके माध्यम से तमाम प्रतिभाओं को मुकम्मल मंच मिला है। यूपी महोत्सव में पारस के सम्मानित होने पर पारस के हॉस्टल वार्डेन रह चुके तरुण बोस, वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक आबिद रजा, न्यूज़ एडिटर तैयबा खान, नवोदित पत्रकार आकांक्षा त्रिपाठी, अंजली आदि ने महोत्सव पहुँच पारस को बधाई दी।