हिन्दी दिवस धूमधाम से मनाया गया
हिंदी भाषा हमारे देश भारत का गौरव है हिंदी हमारे राष्ट्र की राजकीय भाषा है
हिन्दी दिवस धूमधाम से मनाया गया
ढक्का- चौधरी इक़बाल मेमोरियल इण्टर कॉलेज ढक्का मे राष्ट्रीय हिंदी दिवस धूमधाम से मनाया गया भाषा दिवस के अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने हिंदी मे कविता, निबन्ध, दोहे आदि सुनाए व हिंदी भाषा की उपयोगिता को बताया प्रधानाचार्य मुज़म्मिल हुसैन रिज़वी ने बताया कि सन 1953 से पूरे देश भारत मे 14 सितम्बर हिंदी दिवस के रूप मे मनाया जाता है हिंदी बहुत प्यारी भाषा है इसका दैनिक जीवन मे बहुत उपयोग है हिंदी के प्रवक्ता योगेंद्र सिंह ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हिंदी भाषा हमारे देश भारत का गौरव है हिंदी हमारे राष्ट्र की राजकीय भाषा है
जिसका उपयोग सारे सरकारी कामकाज मे किया जाता है विद्यार्थियों के लिए हिंदी इसीलिए अनिवार्य विषय रखा गया है ताकि सभी भारतवासी आसानी से हिंदी को लिख पढ़ व समझ सकें इस अवसर पर अम्मार हैदर, अब्दुल रऊफ़ खां, शाइस्ता परवीन, रोशन आरा, दरख़्शा, सीमा, नगमा, अंजुम, रूबी, समर जहाँ, अमीर जहाँ , शबीना, समरीन आदि मौजूद रहे