हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक युवक की मौत एक गंभीर रूप से घायल

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक युवक की मौत एक गंभीर रूप से घायल*
समर इंडिया। धर्मवीर निगम।
ऊंचागांव।संवाददाता।
बुलंदशहर ..स्याना तहसील क्षेत्र के गांव तिमरपुर में सरकारी नल की पाइप निकालते समय हाईटेंशन लाइन से टच हो गई और ढलना निवासी पंकज पुत्र रमेश सिंह उम्र 21 वर्ष की मौके पर मृत्यु हो गई नरेंद्र सिंह घायल हो गया जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी दोनों ही युवक नल ठीक करने का कार्य करते थे।
सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। परिजनों ने पंकज के शव का पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया है।और परिजनों द्वारा युवक का पंकज का नम आंखों से अंतिम संस्कार कर दिया गया है। पंकज अपने माता पिता का दूसरे नम्बर का बेटा था। ताजा जानकारी के मुताबिक नरेन्द्र सिंह की गंभीर हालत बनी हुई है। ऊंचा गांव सीएचसी प्रभारी रितेश चौहान ने बताया कि घायल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है जिसको जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
दोनों ही युवक एक गरीब परिवार से सम्बंध रखते हैं। दोनों परिवारों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है।मृतक के परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।। विद्युत विभाग की 11000 की कुछ लाइनें कुछ गांव के अंदर से निकल रही हैं। जैसे गांव तिमरपुर अमरपुर कमालपुर, पाली आदि गांव के अंदर से गुजर रही है जो हादसे को दावत दे रही है। आस पास के गांव में भी कई जगह विधुत लाइन जर्जर हैं।जिनको लेकर विधुत विभाग सक्रिय नहीं है जिला पंचायत राफे खान का कहना है कि जिस गांव के अंदर हाइटेंशन लाइन निकल रही है जिन के बारे में अधिकारियों को अवगत करा जल्द से जल्द इन लाइनों को बाहर कराया जायेगा।खानपुर जेई कहना है कि
सरकारी नल का पाइप निकालते वक्त पाइप की हाइट ज्यादा होने की वजह से पाइप हाथ से छूट गया और वह लाइन पर टच हो गया बहुत ही दुखद घटना है
आकाश कुमार सहायक अभियंता33/11खानपुर