Bulandshahar:तेज रफ्तार का कहर, स्कूटी सवार महिला की सड़क हादसे में मौत
तेज रफ्तार का कहर, स्कूटी सवार महिला की सड़क हादसे में मौत
समर इडिया: कृष्णा जी ब्यूरो चीफ
स्याना कोतवाली क्षेत्र बुलंदशहर,गढ रोड पर तेज रफ्तार टृक ने स्कूटी सवार महिला को मारी टक्कर । महिला की मौके पर मौत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल सूचना स्थानीय पुलिस पहुंचीं मौके पर पहुंच शव कब्ज़े में लेकर पोस्टमॉर्टम को भेजा ।
बताते चलें कि ललित अपनी पत्नी व 2 वर्षीय मासूम बच्चे के साथ शनिवार दोपहर के समय स्याना से गांव खादमोहन जा रहे थे। गढ़ बुलन्दशहर स्टेट हाइवे पर चिंगरावठी के निकट ललित की स्कूटी को ट्रक ने रौंदा जो कि पीछे बैठी उसकी पत्नी राधा को कुचलता हुआ निकल गया। सिर के ऊपर ट्रक चढ़ने से 26 वर्षीय राधा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उसका मासूम बच्चा दूर जा गिरा। ललित और बच्चा दोनों घायल हो गए सूचना पाकर कोतवाली पुलिस तुरन्त मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लहूलुहान क्षत-विक्षत शव को एम्बुलेंस में रखा और सीएचसी ले गये। आवश्यक कार्यवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांव में सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर ।