टेक्नॉलजी

Hero की एडवेंचर्स बाइक जल्द होगी लांच, जानिए फीचर्स

Hero's adventures bike will be launched soon, know features

हर बाइक कंपनी अपने अपने नए से नए मॉडल लांच करती ही रहती है इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बतादें कि Hero जल्द ही लॉन्च करने जा रही सबसे सस्ती एडवेंचर्स बाइक जिसमे दमदार होंगे फीचर्स और धाँसू है इस बाइक का लुक जो कम कीमत में मचाएगी इंडियन मार्केट में खलबली। Hero Motors आज एक ऐसा वहन कंपनी का नाम बन चुका है.

Hero बनी नंबर 1

वहीँ दूसरी ओर हाल ही में पेश हुई टू व्हीलर निर्माता कंपनियों की रिपॉर्ट में. सेल्स के आंकड़ों में हीरो ने पहला स्थान हासिल किया. लगातार हीरो मोटर्स की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. Hero अपने नए नए वेरिएंट मार्केट में बाइक के तौर पर लाकर. बाकी सभी कंपनियों को कड़ी टक्कर भारतीय बाजार में दे रहा है.

कैसा है इसके Hero Xpulse 200 Rally Edition

अगर हम इसके एडिशन की बात करें तो इसमें बहुत से ऐसे लोग हैं, जिन्हें Adventures Bike लेना बहुत पसंद होता है. ज्यादातर लोग एडवेंचरस बाइक से रेसिंग करते है. इस बाइक से आप उबड़ खाबड़ रास्ते या फिर पहाड़ी इलाकों के रास्ते. इस धांसू सॉलिड बाइक से तय कर सकते है। ग्राहक की डिमांड को समझते हुए, सॉलिड बॉडी वाली हीरो ने फर्राटे दार एडवेंचरस बाइक लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है.

जानते है इसके इंजन के बारे में

आपको बतादें कि सबसे पहले आपको इस बाइक में मिलने वाले इंजन के बारे में बता देते हैं. इसमें आपको 199.6cc का सिंगल सिलेंडर वाला ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड, 4-स्ट्रोक, 4-वाल्व इंजन मिलेगा. ये इंजन 18.9 bhp का पावर और 17.35 Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है.

कैसे है इसके एडवांस फीचर्स

आपको बतादें कि डिजिटल और स्मार्ट फीचर्स के तौर पर Hero Xpulse 200 4V Rally Edition में आपको कई सारे एडवांस और स्मार्ट फीचर्स उपलब्ध मिलेंगे. इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल इंट्रूमेंट क्लस्टर, एक्सटेंडेड गियर लीवर, डुअल पर्पस टायर आदि जैसे तमाम फीचर्स और स्पेसिफिकेशन उपलब्ध मिलेंगे.

Hero Xpulse 200 4V की कीमत और कब होगी लांच

Hero Xpulse 200 4V Rally Edition आपको लगभग 1.52 लाख रुपये की मिल सकती है. ये इसकी एक्स शोरूम कीमत हो सकती है. अभी आधिकारिक तौर पर इसकी कीमतों का कोई खुलासा नहीं हुआ है. और ना ही आधिकारिक तौर पर इसके लॉन्च होने की डेट फाइनल हुई है. लीक हुई रिपोर्ट में यह पता चला है. कि बहुत जल्दी 2023 के जुलाई महीने में इस बाइक को लॉन्च कर दिया जाएगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − 17 =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper