Hero ने लॉन्च की दमदार माइलेज वाली Glamour Xtech बाइक, कैसे है फीचर्स
Hero launched Glamor Xtech bike with strong mileage, how are the features
हर बाइक कंपनी एक दूसरे को टक्कर देने के लिए कोई न कोई नया मॉडल लॉन्च कर ही देती है हाल ही में हौंडा को टक्कर देने के लिए Hero ने लॉन्च की Glamour Xtech मात्र 11 हजार में ले जाये घर और उठाये तगड़े माइलेज के साथ कम्फर्टेबल राइड का मज़ा हीरो की यह गाड़ी ने आते ही मार्केट में तहलका मचा दिया था। नए फीचर्स से इस गाड़ी ने ऑटो सेक्टर में धूम मचा रखी थी।
आपको बतादें कि हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले साल जुलाई महीने में अपनी Glamour का नया Xtec मॉडल भारत में लॉन्च किया था। कंपनी ने इसे 78,900 रुपये की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया था। हालांकि, कंपनी ने इसकी कीमतों में कई बार बदलाव किया। अब एक और बार हीरो ने इसकी कीमत को बढ़ा दिया है।
कैसा है इस बाइक का इंजन
अगर हम इसके इंजन की बात करें तो इसमें 125 सीसी का सिंगल सिलिंडर वाला इंजन दिया गया है, जो7,500 आरपीएम पर 10.7 bhp की मैक्सिमम पावर और 6,000 आरपीएम पर 10.6 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें Hero का पेटेंट i3s (आइडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम) बतौर स्टैंडर्ड फिटमेंट मिलता है।
लुक और डिज़ाइन कैसा दिया गया है
आगे हम बात करते है इसके लुक कि तो हीरो ने अपनी Glamour Xtech बाइक को बिल्कुल नए अपडेट के साथ मार्केट में पेश किया है। लुक और डिजाइन की बात करें तो, Glamour Xtech में LED हेडलैंप के साथ H शेप का पोजिशन लैंप मिलता है। कंपनी का दावा है कि इस लैंप में 34 फीसदी ज्यादा रोशनी मिलेगी। Xtec वैरिएंट के स्टाइलिंग की बात करे में इसमें 3D ब्रांडिंग, रिम टेप और नए मैट कलर के लिए ब्लू एक्सेंट शामिल हैं।
क्या है इएमआई प्लान और कीमत
आज कई ऐसी फाइनेंस कंपनी है जो एक से बढ़कर एक कम ब्याज और फायदे वाले प्लान अपने ग्राहकों को देते है। आप इस हीरो ग्लैमर स्टेक को भी अच्छे प्लान का चयन कर के कम दाम में घर ला सकते हो। फाइनेंस प्लान के जरिए इसे खरीदने पर जब आप लोन के लिए अप्लाई करते हैं तब ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, बैंक इसके लिए 94,828 रुपये का लोन देगा जिस पर 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लिया जाएगा।