Hero Karizma : आपको बताते चले कि Hero Karizma को कंपनी ने पहली बार मई 2003 में लॉन्च किया था. ये वो दौर था जब बाजार में Bajaj Pulsar का दबदबा हुआ करता था. कंपनी ने साल 2019 में इसके आखिरी मॉडल के तौर पर बेचे जाने वाले Karizma ZMR को ख़राब सेल्स के चलते डिस्कंटीन्यू कर दिया था.
नए अंदाज़ में लांच हो सकती है Hero की बाइक Karizma
जी हाँ आपको बतादें कि देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प अपनी मशहूर बाइक Karizma को एक बार फिर से लॉन्च कर सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस बाइक को इस साल के अंत तक बाजार में उतारेगी. जानकारी के अनुसार नई Hero Karizma को बिल्कुल नए लुक और डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा, और ये नए प्लेटफॉर्म पर तैयार की जाएगी.
जानते है Hero Karizma के धांसू इंजन के बारे में
अगर हम इसके इंजन की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Hero इस साल के अंत तक बाजार में अपनी आयकॉनिक बाइक हीरो Karizma को एक बार फिर से लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. हालांकि अभी इसके बारे में Hero कंपनी की तरफ से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है. बताया जा रहा है कि कंपनी 210cc की क्षमता के नए लिक्विड-कूल्ड प्लेटफॉर्म पर काम कर रही है और इसी पर इस नई बाइक को तैयार किया जाएगा.
ये भी पढ़े – स्मार्टफोन
धांसू इंजन के चलते हुई थी डिस्कंटीन्यू
Hero Karizma अपने सेग्मेंट में काफी मशहूर रही है. साल 2003 के दौरान जब बजाज ऑटो अपने Pulsar रेंज के साथ 200 सीसी सेग्मेंट में रफ़्तार पकड़ रहा था, उस वक्त Karizma को कंपनी ने 223cc की क्षमता के एयर-कूल्ड इंजन के साथ पेश किया था. ये इंजन 20PS की पावर और 19Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. अपने ख़ास स्पोर्टी लुक और दमदार इंजन के चलते ये मोटरसाइकिल युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय थी. लेकिन समय के साथ घटती मांग के चलते कंपनी ने इस बाइक को डिस्कंटीन्यू कर दिया था.
Read More : https://samarindia.com/entertainment/Dance-Sapna-Chauhan-and-Khesari-Lal-Yadav-did-a-bang-dance/cid9845170.htm
इन महंगी गाड़ियों को देगी Hero Karizma टक्कर
आपको बताते चले कि इसे प्रोग्रॉम्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन के साथ पेश किया गया था, साल 2019 में मांग घटने के चलते कंपनी ने इस बाइक का प्रोडक्शन बंद कर दिया. अब एक बार फिर से इस बाइक के लॉन्च होने की ख़बर आ रही है, तो उम्मीद है कि कंपनी इस बाइक को बेहतर फीचर्स और तकनीक के साथ पेश करेगी. नई Karizma का मुकाबला अपने सेग्मेंट में पल्सर 250, जिक्सर 250 और डॉमिनार 250 से होगा.
पहले कब लांच हुई थी Hero Karizma
Hero Karizma को कंपनी ने पहली बार मई 2003 में लॉन्च किया था और इसे साल 2006 में एक बार फिर से अपडेट दिया गया था. आगे चलकर साल 2007 में कंपनी ने Karizma R को लॉन्च किया और सितंबर 2009 में कंपनी ने Karizma ZMR को पेश किया था.