Bulandshahar news:एसपी सिटी और एएसपी के नेतृत्व में हेलमेट जागरूकता बाइक रैली का आयोजन
एसपी सिटी और एएसपी के नेतृत्व में हेलमेट जागरूकता बाइक रैली का आयोजन

एसपी सिटी और एएसपी के नेतृत्व में हेलमेट जागरूकता बाइक रैली का आयोजन
समर इडिया: कृष्णा जी ब्यूरो चीफ
बुलंदशहर :यातायात पुलिस ने रोटरी क्लब बुलंदशहर फ्रेंड्स के सहयोग से “हेलमेट जागरुकता बाईक रैली” निकाली । एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी और एएसपी श्रीमती अनुकृति शर्मा ने स्वयं हेलमेट धारण कर स्कूटी चलाई और हेलमेट बाईक रैली का नेतृत्व किया ।
रैली का शुभारंभ पुलिस लाईन से प्रतिसार निरीक्षक अजय कुमार श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर किया ।
पुलिस लाईन से शुरु हुई हेलमेट जागरुकता बाईक रैली का शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुलिस लाईन में जाकर समापन हुआ । रैली में शामिल पुलिस अधिकारी एवं रोटरी क्लब के मैम्बरों ने हेलमेट लगाकर रैली के जरिए आम जनमानस को अपने जीवन की सुरक्षा हेतु हेलमेट लगाकर वाहन चलाने के लिए प्रेरित/जागरूक किया तथा यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया ।
इस मौके पर यातायात उप निरीक्षक ओमपाल सिंह, विजयपाल सिंह सहित रोटरी क्लब से सूर्य भूषण मित्तल, विशाल रस्तोगी, कपिल गोयल, अभय चंद्रा, मुकेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे ।
एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने अपने उदबोधन में कहा कि सीट-बेल्ट व हेलमेट का प्रयोग केवल चालान से बचने के लिए ही नहीं अपनी सुरक्षा के लिए भी करें ।
एएसपी अनुकृति शर्मा ने कहा कि अधिकांश सड़क हादसों में जान केवल इस वजह से जाती है कि चालक द्वारा हेलमेट नहीं पहना गया था। इसलिए बाइक चलाने से पहले हेलमेट पहने और इसे वाहन चलाते समय प्रयोग जरूर करें। जिससे वह सुरक्षित रहे।