देवभूमि (उत्तराखंड)

चमोली में शुरू की स्वास्थ्य विभाग ने ‘अस्पताल जनता के द्वार’ मुहिम

Health department started 'Hospital Janta Ke Dwar' campaign in Chamoli

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बड़ी खबर सामने आ रही जैसा की आप जानते ही है उत्तराखंड के तमाम पहाड़ी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं का हाल बेहाल है. अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी बनी हुई है. पहाड़ में रहने वाली जनता बेहतर इलाज के लिए मजबूरन मैदानों का रुख करती है, जो उनकी आर्थिक स्थिति को और खराब कर देता है.

मिलेगा बेहतर इलाज

सभी परेशानियों को देखते हु और ध्यान रखते हुए चमोली जिले में अब स्वास्थ्य विभाग ने ‘अस्पताल जनता के द्वार’ मुहिम शुरू की है. जिला प्रशासन के निर्देश पर दूरस्थ क्षेत्रों में कैंप के माध्यम से जनता को राहत पहुंचाई जा रही है. मेडिकल कैंप लगाकर लोगों का निःशुल्क इलाज किया जा रहा है. इतना ही नहीं, अगर जांच के दौरान कोई व्यक्ति गंभीर बीमारी से ग्रसित पाया जाएगा, तो AIIMS ऋषिकेश में उसका निःशुल्क इलाज कराया जाएगा.

होगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित

आपको बताते चले कि चमोली प्रशासन द्वारा संचालित ‘अस्पताल जनता के द्वार’ कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से विकासखण्ड कर्णप्रयाग के दूरस्थ गांव जस्यारा में मल्टी स्पेशिलिटी निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया. कैंप में जनरल सर्जन, आर्थो, स्त्री एवं बाल रोग विशेषज्ञ, ईएनटी सर्जन समेत कई स्पेशलिस्ट डॉक्टर मौजूद रहे.

कितने लोगों को मिला इलाज

आपको बताते चले कि शिविर में 105 हड्डी रोगी, 45 ईएनटी, 95 आंख, 37 महिला रोग, 7 दंत रोग, 23 रक्त जांच और 305 सामान्य रोगों की स्क्रीनिंग की गई. आयुष विंग के द्वारा 95, होम्योपैथी के द्वारा 102 लोगों को दवा वितरित की गई. हेल्थ कैंप में समाज कल्याण विभाग के माध्यम से वृद्धावस्था, विधवा, दिव्यांग आदि सामाजिक पेंशन योजनाओं के तहत आवेदन पत्र भी वितरित किए गए. जिलाधिकारी कार्यालय से हेल्थ कैंप का रोस्टर तैयार किया गया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 + 9 =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper