उत्तर प्रदेश
ग्राम पंचायत सचिवालय शफिनगर में स्वास्थ्य विभाग ने लगाया जांच शिविर।।
ग्राम पंचायत सचिवालय शफिनगर में स्वास्थ्य विभाग ने लगाया जांच शिविर।।
ग्राम पंचायत सचिवालय शफिनगर में स्वास्थ्य विभाग ने लगाया जांच शिविर।।
समर इंडिया- शिव नरेश माहुर आहार संवाददाता
बुलन्दशहर-
ऊचांगांव विकास खण्ड क्षेत्र के गांव शफिनगर के ग्राम पंचायत सचिवालय में आज दोपहर में । सी, एच, सी, ऊँचा गांव की टीम ने जांच शिविर लगाकर। गांव के मरीजों की जांच कर दवाएं वितरण की। टीम के साथ आये डा० विनित कुमार ने बताया कि। कुल 55 लोगों की जांच की। जिनमें से सिर्फ एक मरीज को टायफाइड निकला बाकी सभी मरीजों को खांसी जुकाम व हल्के बुखार की समस्या निकली। सभी को दवाईयां देदी गई है। सी, एच, सी, प्रभारी डा० रितेश चौहान ने बताया कि आठ दिन बाद फिर से जांच शिविर लगाकर मरीजों की जांच की जायेगी।।