Trending News

इनको किया गया Bigg Boss 16 से एलिमिनेट

He was eliminated from Bigg Boss 16

बॉलीवुड की बात करें तो कुछ न कुछ नया बॉलीवुड में देखने को मिलता ही रहता है तो वहीँ दूसरी ओर आपको बतादें कि बिग बॉस 16 के बीते एपिसोड में खतरनाक टास्क हुआ, जिसे बीच में ही रोक दिया गया। प्राइज मनी 50 लाख करने के लिए मंडली और नॉन मंडली के बीच जो कुछ हुआ उसकी चारों तरफ चर्चा है। वीकेंड का वार एपिसोड में भी इस बारे में बात हुई और क्लास भी लगी।

इतना ही नहीं पिछली बार की तरह इस बार भी सलमान खान नहीं दिखाई दिए लेकिन उनकी जगह आए करण जौहर ने पूरे हफ्ते भर का हिसाब-किताब चुकता किया। उन्होंने अर्चना गौतम को जमकर लताड़ा और शिव ठाकरे की भी मंडली के प्रति आंखें खोली। बिग बॉस 16 अब जुम्मा-जुम्मा एक हफ्ता बचा है। 12 फरवरी को इसका फिनाले है लेकिन अभी-भी घरवाले खाने को लेकर ही लड़ रहे हैं।

आपको बताते चले कि 3 फरवरी को जारी प्रोमो में सुम्बुल टास्क के दौरान इस्तेमाल हुईं वो मछलियां उठाती हैं और दिखाती हैं कि ये किस तरह से बर्बाद की गई हैं। अन्न का अपमान किया गया है। सुम्बुल इमोशनल हो जाती हैं और कहती हैं कि अगर अर्चना किभी खाने के बगैर रही होतीं तब पता चलता कि इसकी कीमत क्या होती है.

वहीँ दूसरी ओर promo में दिखाया जाता है कि करण जौहर आते हैं और वह टास्क का जिक्र करते हैं और अर्चना को लताड़ते हैं। कहते हैं कि वह खेल के दौरान अपनी पर्सनल खुन्नस वहां निकाल रही थीं। साथ ही पूछते हैं कि ये किस हद तक सही है? अर्चना कहती हैं- मैंने कोई पर्सनल खुन्नस नहीं निकाली है। मैंने हल्दी जो मारी है वो एक कलर की तरह मारी थी। फिर करण जौहर बोलते हैं- अर्चना आपके चेहरे पर जो खुन्नस था वो खुद मैंने देखा है। और आपने जो किया उसका नतीजा देख रहे है ना शिव की आंख का आपकी वजह से हुआ है। पूरा सीजन आप चिल्लाते हुए आए हो कि खाना वेस्ट मत करो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − 11 =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper