उत्तर प्रदेश
एचडीएफसी बैंक के मीटर में शॉट्सर्किट से लगी आग
एचडीएफसी बैंक के मीटर में शॉट्सर्किट से लगी आग
समर इडिया: कृष्णा जी ब्यूरो चीफ
जहांगीराबाद। नगर के जवाहर चौक तिराहे पर स्थित बैंक के बाहर लगे मीटर में लगी आग, स्टॉफ हुआ बैंक के बाहर, मेनेज़र ने दीं अलाधिकारियो क़ो सूचना। नगर में जवाहर चौक तिराहे पर स्थित एचडीएफसी शाखा की ब्रांच के बाहर लगे मीटर में शॉट शर्किट हों गया।
मेनेज़र देवेंद्र भारद्वाज ने जानकारी देते हुये बताया की ब्रांच के बाहर लगे विद्युत मीटर में अचानक आग लग गई। मीटर में आग लगने के कारण पीवीसी वायर भी प्लग गई, जिसकी वजह से बैंक के धुआँ हों गया था। जिसकी वजह से सभी स्टॉफ बाहर आ गया था परन्तु अब सब कुछ सामान्य हें, कामकाज नियमित रूप से रहा है । पुरी जानकारी की सूचना से अलाधिकारियो क़ो अवगत करा दिया गया है ।