Success story: हसनपुर की बेटी हिजाब चौधरी ने किया शहर और परिवार का नाम रोशन.
Hasanpur's daughter Hijab Chowdhary brought laurels to the city and family.
समर इंडिया
हसनपुर की बेटी ने किया शहर और परिवार का नाम रोशन… हिजाब चौधरी ने बी पी टी में प्राप्त किया कांस्य पदक । परिवार में खुशियों का माहौल ।
तीर्थंकर विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में गंगवार निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता एवं साहित्यकार मुजाहिद चौधरी तथा शिक्षिका लुबना खान की पुत्री हिजाब चौधरी ने तीर्थंकर विश्वविद्यालय मुरादाबाद से बैचलर इन फिजियोथैरेपी में कांस्य पदक प्राप्त किया है । पांच वर्षीय बी.पी.टी.में निरंतर पांचों वर्षों में संपन्न परीक्षाओं में टॉप करने पर रिया सक्सेना को स्वर्ण,भावना मेहरा रजत पदक तथा हिजाब चौधरी को कांस्य पदक प्रदान किया गया है
ये भी देखें
। उल्लेखनीय है कि मुस्लिम परिवार की सदस्यों होने के बावजूद बी.पी.टी. जैसे कोर्स में टाप करना निश्चित तौर पर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। हिजाब चौधरी को उनकी योग्यता के आधार पर ही नई दिल्ली स्थित अपोलो अस्पताल में एंट्रेंसशिप का अवसर प्राप्त हुआ । और दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ । इस उपलब्धि से उनका परिवार बहुत खुश है । हिजाब चौधरी इसे अल्लाह का इनाम और अपने परिवार की दुआओं और शिक्षकों के सहयोग का परिणाम बताती हैं।