हसनपुर: छत से गिरकर मजदूर की मौत,परिवार में मचा कोहराम
- हसनपुर: छत से गिरकर मजदूर की मौत,परिवार में मचा कोहराम
थाना क्षेत्र के एक गांव में देर रात छत पर सो रहे मजदूर की छत से गिरकर मौके पर ही मौत हो गई। मजदूर की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बिना पुलिस कार्यवाही के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सैद नंगली थाना क्षेत्र के गांव बिजनौरा निवासी 50 वर्षीय रमेश पुत्र सूखाराम बीती रात अपने घर की छत पर सोया हुआ था। रात्रि जैसे ही वह सोकर उठा अचानक वह मकान की छत से गिर गया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं,मजदूर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बिना पुलिस कार्यवाही के ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
मजदूर की मौत से परिवार में मचा कोहराम
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि मृतक अपने पीछे एक बेटा तथा पांच बेटी छोड़ गया है। वही,मृतक की पत्नी धनवती का रो-रोकर बुरा हाल है।
मामलें में थाना पुलिस ने बताया कि घटना जानकारी में नहीं है,अगर तहरीर मिलती है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।