हसनपुर:आगामी त्यौहारों के मद्देनजर नवागंतुक कोतवाल ले ली पुलिस स्टाफ की बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
हसनपुर:आगामी त्यौहारों के मद्देनजर नवागंतुक कोतवाल ले ली पुलिस स्टाफ की बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
हसनपुर:आगामी त्यौहारों के मद्देनजर नवागंतुक कोतवाल ले ली पुलिस स्टाफ की बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
हसनपुर
अमरोहा के हसनपुर कोतवाली परिसर में आगामी दिनों में पड़ने वाले त्योहारों पर नगर एवं कोतवाली क्षेत्र में चौकसी दुरुस्त करने के उद्देश्य प्रभारी निरीक्षक ने कोतवाली स्टाफ की बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बता दें कि प्रदेश में आगामी दिनों पड़ने वाले त्योहारों को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखने के लिए प्रभारी निरीक्षक ने कोतवाली स्टाफ को महत्वपूर्ण जगहों पर निगरानी रखने का निर्देश दिए हैं।इसी कड़ी में उन्हें सीसीटीवी कैमरे से लेकर सुरक्षा के अन्य मानकों को चुस्त-दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए हैं।साथ ही बैंक एवं एटीएम पर तैनात गार्डों को किस मानक के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखना होगा। उन्हें किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने के सख्त निर्देश दिए हैं।
आगामी त्योहार छठ,धनतेरस, दीपावली सहित अन्य त्योहारों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र पुंडीर ने बताया कि महत्वपूर्ण मार्केट, पार्किंग, ज्वेलरी शॉप, बैंक, एटीएम सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।
साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों वाहनों और संदिग्ध सामानों पर विशेष नजर रखने की सभी को हिदायत दी गई है।किसी प्रकार की कोई लापरवाही बरतने वाले को बक्सा नहीं जाएगा। बैठक में एसआई सुनील कुमार शर्मा, सोमपाल सिंह, मोहनलाल गंगवार, परशुराम, संदीप पवांर, विकास कुमार सहित भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे ।