देवभूमि (उत्तराखंड)

हरिद्वार से केदारनाथ मंदिर यात्रा की दूरी

haridwar-to-kedarnath-temple-travel-distance

जैसा की आप सभी जानते है केदारनाथ मंदिर उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित है और यह प्रसिद्ध हिंदू मंदिरों में से एक है। केदारनाथ मंदिर भगवान शिव को समर्पित एक प्राचीन मंदिर है। हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु केदारनाथ मंदिर पहुँचते हैं जिसमें हरिद्वार और ऋषिकेश से अधिकतर यात्री केदारनाथ मंदिर यात्रा की शुरुआत करते हैं।

आपको बतादें कि हरिद्वार से केदारनाथ की दूरी कैसे तय करते हैं, इस से जुडी हर तरह की जानकारी आपको आज यहाँ मिल जाएगी। केदारनाथ मंदिर समुद्र तल से 3584 मीटर की ऊंचाई पर मन्दाकिनी नदी के किनारे स्थित है। केदारनाथ मंदिर तक सड़क मार्ग की सुविधा उपलब्ध नहीं है।

इतना ही नहीं केदारनाथ मंदिर तक पहुँचने के लिए गौरीकुंड स्थान के बाद 18 किलोमीटर का पैदल ट्रेक करना होता है। केदारनाथ मंदिर उत्तराखंड के प्रसिद्ध पंच केदार मंदिरों में से एक है। हरिद्वार से केदारनाथ की दूरी लगभग 247 किलोमीटर है। जिसमे गौरीकुंड के बाद 18 किलोमीटर का पैदल ट्रेक भी शामिल है। हरिद्वार से गौरीकुंड की दूरी सड़क मार्ग द्वारा तय करने में लगभग 8 घंटे तक का समय लग जाता है।

हालाँकि हरिद्वार शहर पवित्र गंगा नदी के किनारे बसा हिन्दुओं का एक प्रमुख तीर्थस्थल है। हरिद्वार शहर, देश के अन्य प्रमुख शहरों से सड़क मार्ग, रेलवे मार्ग द्वारा अच्छी तरह से जुड़ा है, इसलिए अधिकतर श्रद्धालु चार धाम यात्रा की शुरुआत हरिद्वार या ऋषिकेश से ही करते हैं।

हरिद्वार से केदारनाथ मंदिर जाने वाले यात्रियों के लिए, सड़क मार्ग, बस सेवा, टैक्सी सेवा बुकिंग और अन्य हर तरह की जानकारी यहाँ पर दी जाएगी।

केदारनाथ दूरी कितनी कितनी है

देहरादून से केदारनाथ की दूरी लगभग 268 Kms
हरिद्वार से केदारनाथ की दूरी लगभग 247 Kms
ऋषिकेश से केदारनाथ की दूरी लगभग 232 Kms
बद्रीनाथ से केदारनाथ की दूरी लगभग 245 Kms
सोनप्रयाग से केदारनाथ की दूरी लगभग 23 Kms
दिल्ली से केदारनाथ की दूरी लगभग 498 Kms
मेरठ से केदारनाथ की दूरी लगभग 402 Kms
आगरा से केदारनाथ की दूरी लगभग 656 Kms
अहमदाबाद से केदारनाथ की दूरी लगभग : 1406 Kms
कानपुर से केदारनाथ की दूरी लगभग 936 Kms

हरिद्वार से केदारनाथ जाने के लिए क्या करें

आपको बताते चले कि हरिद्वार से केदारनाथ कैसे जाएं, इसके लिए यात्री को सबसे पहले यह तय करना होगा कि वो किस माध्यम से केदारनाथ पहुंचना चाहता है। हरिद्वार से केदारनाथ जाने के लिए हेलीकाप्टर सेवा सबसे अच्छा विकल्प है। देहरादून हेलिपैड से हेलीकाप्टर द्वारा केदारनाथ पहुंचा जा सकता है। केदारनाथ पहुँचने के लिए यात्रियों को हरिद्वार से बस, टैक्सी, शेयर कैब आदि आसानी से मिल जाती है। हालाँकि टैक्सी बुक करवा कर केदारनाथ पहुंचना भी एक अच्छा विकल्प है। बस, टैक्सी आदि की जानकारी नीचे दी गयी है।

रेलवे मार्ग द्वारा हरिद्वार से केदारनाथ कैसे जाएँ

हरिद्वार से केदारनाथ के बीच अभी किसी भी प्रकार की रेलवे सुविधा उपलब्ध नहीं है। वहीँ दूसरी ओर हरिद्वार से केदारनाथ के बीच अभी किसी भी प्रकार की हवाई सुविधा उपलब्ध नहीं है। हालाँकि देहरादून हेलिपैड से हेलीकाप्टर द्वारा आसानी से केदारनाथ के निकटतम हेलिपैड पहुंचा जा सकता है जहाँ से अन्य हेलीकाप्टर द्वारा केदारनाथ तक पहुंचा जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty + 1 =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper