देवभूमि (उत्तराखंड)
Trending

Haridwar: जिपं अध्यक्ष के शपथ ग्रहण में शामिल हुए सीएम, कहा- ट्रिपल इंजन की सरकार से दौड़ेगी विकास की गाड़ी

भल्ला इंटर कॉलेज के मैदान में जिला पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र सिंह उर्फ किरण चौधरी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान व जिला पंचायत सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सीएम ने शिरकत की है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश में सरकार होने के बावजूद जिला पंचायत में इसकी बहुत कमी दिखती थी, लेकिन अब ट्रिपल इंजन की सरकार जनपद में बनने से विकास की गाड़ी दौड़ेगी। उन्होंने नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों से भी आदर्श जनपद बनाने का संकल्प लेने का आह्वान किया।

भल्ला इंटर कॉलेज के मैदान में जिला पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र सिंह उर्फ किरण चौधरी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान व जिला पंचायत सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सीएम ने शिरकत की है। उन्होंने कहा कि प्रचंड समर्थन से बनी जिला पंचायत की सरकार के लिए वह हरिद्वार की जनता का आभार व्यक्त करते हैं।

अब जनता से सीधे संवाद करने वाली पंचायत की सरकार भी भाजपा की बन गई है। इससे ट्रिपल इंजन की सरकार में जिले में विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। जिला पंचायत से विकास और गति देने का काम होगा। उन्होंने कहा कि 2025 में जब रजत जयंती वर्ष मना रहे होंगे तो तब तक जिला पंचायत ऐसी कोई योजना बनाए, जो हरिद्वार का कायाकल्प कर दे।

पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि नवनिर्वाचित जिला पंचायत के साथ वह कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे। जिससे हरिद्वार में विकास कार्य किए जाएंगे। सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि जब न केवल जिला पंचायत बल्कि सभी ब्लॉकों के प्रमुख भी निर्विरोध चुने गए हों, वह भी सभी भाजपा के। शपथ ग्रहण के बाद जिला पंचायत सभागार में परिचयात्मक पहली बैठक भी हुई। जिसमें नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों से आगामी बैठक के लिए प्रस्ताव तैयार करने के लिए गया।

जिलाधिकारी ने दिलाई अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को शपथ 
जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को शपथ दिलाई। शपथ लेने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई। इस मौके पर राज्यसभा सांसद डॉ. कल्पना सैनी, विधायक मदन कौशिक, आदेश आदेश चौहान, प्रदीप बत्रा, पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, देशराज कर्णवाल, सुरेश राठौर, स्वामी यतीश्वरानंद, संजय गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. जयपाल सिंह चौहान, महामंत्री विकास तिवारी, अपर मुख्य अधिकारी बीसी छिमवाल आदि मौजूद रहे।

बीडीसी बैठक में रिश्तेदारों को नहीं होने देंगे शामिल 
सोमवार को शपथ लेने के बाद मंगलवार को बीडीसी की परिचात्मक बैठक हुई। चुनाव के दौरान विकास कार्य कराने के बड़े-बड़े दावे करने वाले 12 क्षेत्र पंचायत सदस्य पहली ही बैठक से गायब रहे।  बहादराबाद ब्लॉक सभागार में ब्लॉक प्रमुख आशा नेगी की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत की पहली बैठक में सबसे पहले क्षेत्र पंचायत के सदस्यों का परिचय और क्षेत्रों के नामों की जानकारी ली गई। बैठक का संचालन कर रहे बीडीओ मानस मित्तल ने कहा कि नव निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य आपस में समन्वय बनाकर रखें। क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए अधिकारियों को अवगत कराएं।
मानकों के अनुरूप विकास कार्यों के प्रस्ताव ब्लॉक मुख्यालय में जमा कराएं। वह अपने रजिस्टर बनाकर रखें। उन्होंने कहा कि क्षेत्र पंचायत की बैठक में केवल जनप्रतिनिधि ही भाग लेंगे। महिला जनप्रतिनिधियों के रिश्तेदारों को किसी भी सूरत में शामिल नहीं होने दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper