Ranji Trophy में एक बार फिर छाए हनुमा विहारी,टूटी कलाई….
Hanuma Vihari once again dominated Ranji Trophy, broken wrist....
हाल ही में क्रिकेट जगत से बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बतादें कि हनुमा विहारी ने एक बार फिर अपने जज्बे से सभी से हैरान कर दिया जब वह मध्य प्रदेश के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले में टीम दूसरी पारी के दौरान टूटी कलाई के साथ बल्लेबाजी करने उतरे.
आपको बताते चले कि इंदौर में खेले जा रहे चौथे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में आंध्रा टीम के कप्तान हनुमा विहारी की पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान आवेश खान की एक गेंद पर दाएं हाथ की कलाई टूट गई थी. इसके बावजूद टीम को संकट में देखते हुए हनुमा विहारी ने शानदार जज्बा दिखाते हुए पहली पारी में बतौर बाएं हाथ के बल्लेबाज के तौर खेले.
इतना ही नहीं इसके बाद सभी को लगा कि वह दूसरी पारी में बल्लेबाजी शायद ही करने उतरें लेकिन हनुमा दर्द के बावजूद हाथ में प्लास्टर लगाकर उतरे. हनुमा विहारी के बल्ले से टीम की दूसरी पारी में 15 रन देखने को मिले जिसमें 3 चौके भी शामिल थे. हालांकि आंध्रा की टीम इस पारी में सिर्फ 93 रन बनाकर सिमट गई. फैंस हनुमा विहारी के इस जज्बे की तारीफ सोशल मीडिया पर जमकर करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
आगे आंध्रा ने जहां अपनी पहली पारी में 379 रन बनाए थे वहीं मध्य प्रदेश की टीम 228 रन बनाकर सिमट गई थी. इसके बाद मध्य प्रदेश के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आंध्रा की दूसरी पारी को सिर्फ 98 रनों पर ही समेट दिया. इसके चलते मध्य प्रदेश की टीम को मैच में जीत हासिल करने के लिए 245 रनों का लक्ष्य मिला. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक मध्य प्रदेश की टीम ने बिना किसी नुकसान के 58 रन बना लिए थे और उसे अब जीत के लिए सिर्फ 187 रनों की जरूरत है.