ग्वालियर की अंजली जैन का नया म्यूजिक एल्बम लांच होगा।
मुझे बचपन से फिल्में, टी. वी.सीरियल देखने का बड़ा ही शौक था

ग्वालियर की अंजली जैन का नया म्यूजिक एल्बम लांच होगा।
गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट –
मध्यप्रदेश के जिला ग्वालियर की रहने वाली नवोदित मॉडल एवम अभिनेत्री अंजली जैन से जब मुलाकात हुई,तो उन्होंने अपने बारे में विस्तार पूर्वक बताया कि मैं ग्वालियर की रहने वाली हूं। और महारानी लक्ष्मी बाई कालेज से स्नातक कर रही हूं।
Ayushmann’ – The Real Story of Asha’s Greatest Journey
मुझे बचपन से फिल्में, टी. वी.सीरियल देखने का बड़ा ही शौक था। हमारे मन ही मन अभिनय के अंकुर फूट रहे थे। काश मैं भी ऐसे एल्बम, फिल्मों तथा सीरियल में काम करूं। मैने कई कंपनियों के लिए मॉडलिंग की हैं। मॉडलिंग करने के साथ साथ अभिनय के क्षेत्र में संघर्ष बरकार रहा। काफी संघर्ष करने के बाद आज मुझे प्रसन्नता हो रही हैं। कुछ हद तक मुकाम मिलना प्रारंभ हुआ हैं। इसी श्रृंखला में कास्टिंग डायरेक्टर हरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात हुई। और मुझे अभिनय के क्षेत्र में हमारा सपना साकार सा दिखने लगा ।
आज मैं बॉलीवुड कास्टिंग डायरेक्टर तथा प्रोड्यूसर हरेंद्र सिंह तोमर ” हैरी ठाकुर ‘ के नेतृत्व में जी म्यूजिक एवम टी.सीरीज के लिए एक एल्बम में लीड रोल में काम कर रही हूं। और भी हमारे आगे कई प्रोजेक्ट के लिए काम चल रहा हैं। उन्होंने बताया कि हमारे एल्बम की शूटिंग ग्वालियर के रमणीय तथा दार्शनिक स्थलो पर होली के बाद होने की संभावना हैं।हमारे फिल्म रिपोर्टर गिरजा शंकर अग्रवाल का भी विशेष सहयोग मिल रहा है। गिरजा शंकर अग्रवाल जी हमारा प्रमोशन अपने स्तर से हमारा प्रमोशन कर रहे हैं।