बुगरासी चैंपियनशिप पर गुलावठी का कब्ज़ा, बुगरासी की करारी हार , जीती टीम को एक लाख व हारी को 51 हज़ार से सम्मान किया

समर इडिया जिला संवाददाता कृष्णा जी बुलंदशहर
बुलंदशहर
बुगरासी में आयोजित रोमांचक क्रिकेट मैच का आज फाइनल हो गया। गुलावठी ने जीत दर्ज करा अपना परचम लहराया, जबकि दूसरे नम्बर पर रही बुगरासी की टीम को करारी हार का सामना करना पडा। कमेटी ने जीती टीम को एक लाख रुपये व हारी टीम को 51 हज़ार रुपये व ट्रॉफी देकर सम्मान दिया। बगरासी की टीम टाॅस जीतकर पहले फील्डिंग की और 5 विकेट के नुकसान पर मात्र 95 रन पर ढेर हो गई। गुलावठी ने निर्धारित 12 ओवरों में 159 रन बनाकर ट्राफी पर कब्जा किया। इस दौरान पूर्व चेयरमैन आफाक उर रहीम खान ने फर्स्ट टीम को मुबारकबाद देते हुए टूर्नामेंट के आयोजक कमेटी की सराहना की। अतिथियों में चेयरमैन आरिफ सईद खान, रेडियो मिर्ची नावेद भाई, बुगरासी चौकी प्रभारी विनय सिंह व सेठपाल सिंह समाजसेवी बब्बन खान हामिद खान, शानू खान,पप्पू सिंह, राशिद, अनवर क़ुरैशी शामिल रहे। अम्पायरिंग मुस्तीम अल्वी व दिलशाद क़ुरैशी ने की। टूर्नामेंट में उबैद खान, दावर खान, रिजवान, फराब खान, मज़हर खान, जुगनू खान, अम्माद, शीराज़ खान, फैसल खान, दिलशाद क़ुरैशी, आतिफ खान, मुस्तकीम अल्वी, हारून खान, मुकर्रम अंसारी, नदीम अल्वी आदि व्यवस्थापक मौजूद रहे।