SPORTS

गुजरात जॉइंट्स ने दिल्ली कैपिटल को 11 रन से हराया, हासिल की दूसरी जीत

Gujarat Joints beat Delhi Capitals by 11 runs, achieved their second win

इस समय चल रही वूमैन क्रिकेट की लीग में आपको बतादें कि गुजरात जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को विमेंस प्रीमियर लीग 2023 के 14वें मुकाबले में 11 रन से हरा दिया है। गुजरात की टूर्नामेंट में ये दूसरी जीत है, जबकि दिल्ली की ये दूसरी हार है। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लौरा वुलफार्ट की दमदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 147 रन बनाए हैं।

दिल्ली की टीम इतने रन पर हुई आउट

इतना ही नहीं गुजरात के लिए लौरा ने सर्वाधिक 57 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 45 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और एक छक्का लगाया। दिल्ली के लिए जेस, रेड्डी और कप ने एक-एक विकेट लिया। इसके जवाब में दिल्ली की टीम 18.4 ओवर में 136 रन पर सिमट गई। गुजरात जांयट्स ने रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स पर 11 रन की यादगार जीत दर्ज करते हुए प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिन्दा रखा है।

इस बल्लेबाज़ ने बनाये इतने रन

वहीँ दूसरी ओर आपको बताते चले कि जायंट्स ने वुलवार्ड और गार्डनर के अर्द्धशतकों की बदौलत कैपिटल्स के सामने 148 रन का लक्ष्य रखा। कैपिटल्स 100 रन पर आठ विकेट गंवाने के बाद अरुंधती रेड्डी (25) की मदद से जीत तक पहुंच ही रही थी कि जायंट्स ने अंतिम दो विकेट दो रन के अंतराल पर चटकाकर विजय हासिल कर ली। जायंट्स की इस महत्वपूर्ण जीत में सलामी बल्लेबाज वुलवार्ड ने 45 गेंद पर छह चौकों और एक छक्के के साथ 57 रन बनाए।

29 गेंद पर चार चौके और एक छक्का

आपको बताते चले कि गार्डनर ने वुलवार्ड का बखूबी साथ दिया और 33 गेंद पर नौ चौके जड़कर नाबाद 51 रन बनाये। कैपिटल्स की तरफ से मरिजाने काप ने 29 गेंद पर चार चौके और एक छक्का लगाकर सर्वाधिक 36 रन बनाए। अरुंधती ने 17 गेंद पर चार चौके जड़कर बहुमूल्य 25 रन बनाए, लेकिन वह अपनी टीम को जीत की दहलीज के पार नहीं पहुंचा सकीं। गुजरात जायंट्स की टीम विमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन में दो मैच जीतकर अंकतालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 2 =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper