उत्तर प्रदेश

आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन का छापामार अभियान जारी

आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन का छापामार अभियान जारी

जयकिशन सैनी (समर इंडिया)

बदायूँ। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर-प्रदेश, लखनऊ के आदेश एवं जिलाधिकारी दीपा रंजन के निर्देश पर गुरुवार को उपजिलाधिकारी, दातागंज के नेतृत्व में, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा समरेर बाजार के खोया मण्डी में निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान सभी व्यापारी वहाँ से खोया छोड़कर हट गये, दो खोया प्रतिष्ठानों पर लगभग 100 किलो खोया लावारिस अवस्था में पाया गया। 488484जो प्रथम दृष्टया मिलावटी प्रतीत हो रहा था जिसे जब्त कर नष्ट करा दिया गया है। उसके पश्चात ढिलवारी में पारस डेयरी एवं आर.एस डेयरी का निरीक्षण कर दो दूध के नमूने संग्रहित किये गये तथा मनिकापुर कौर बाजार में राजेश कुमार गुप्ता के प्रतिष्ठान से रस्क एवं टॉफी का नमूना के0वी0 ट्रेडर्स से बेसन का नमूना संग्रहित किया गया और अमन मिष्ठान भण्डार से सोनपापड़ी का नमूना संग्रहित किया गया है। यह कार्यवाही दीपावली तक जारी रहेगी। इस टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी धनंजय कुमार शुक्ल एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण सतेन्द्र सिंह तोमर, चन्द्रविजय सिंह, शहाबुद्दीन दोस्त, राजीव कुमार, श्री देवकान्त, भूपेन्द्र सिंह, शम्भू दयाल, एतीस कुमार, वेदप्रकाश शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper