यूपी उर्दू एकेडमी सदस्य व क्षेत्रीय उपाध्याय का भव्य स्वागत समारोह
यूपी उर्दू एकेडमी सदस्य व क्षेत्रीय उपाध्याय का भव्य स्वागत समारोह
समर इडिया: कृष्णा जी ब्यूरो चीफ
स्याना विधान सभा क्षेत्र के गाँव बसीं बागर में भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा विधानसभा स्याना में ग्राम बसी में उत्तर प्रदेश उर्दू एकेडमी में सदस्य नदीम अखतर, क्षेत्रीय मंत्री अल्पसंख्यक मोर्चाके के क्षेत्रीय उपाध्याय कदीम आलम का भव्य स्वागत किया , ज़िला संयोजक सोशल मीडिया विभाग,, राजीव राजपूत ,।
जिसमें नदीम अख्तर व कदीमा आलम ने भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार योजनाओं को जन जन तक पहुँचाने का काम किया व सरकार द्वारा चल रहे कार्यक्रमों को सराहते हुए सभी को संबोधित किया और आने वाले चुनाव 2024 की तैयारियों के लिए सभी को एकजुट होने की अपील की । जिसमें विधानसभा स्याना से आए मंडल अध्यक्षों व मंडल पदाधिकारियों की उपस्थिति रही । इस कार्यक्रम की संरचना व व्यवस्था अल्पसंख्यक मोर्चा जावेद खान ,,शहजर खान आदि दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।